बिग बॉस 11 : फिनाले से पहले शिल्पा ने खेला आपना गेम, हिना से वादा कर मुकरी

By: Priyanka Maheshwari Thu, 04 Jan 2018 12:56:38

बिग बॉस 11 : फिनाले से पहले शिल्पा ने खेला आपना गेम, हिना से वादा कर मुकरी

बिग बॉस 11 के आखिरी बचे कुछ दिनों में अब हर रोज नया ट्विस्ट हो रहा है। 14 जनवरी 2018 को बिग बॉस 11 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा और फिनाले वीक में पहुंचेने के लिए घर में बचे 6 कंटेस्टेंट पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं। वही इन 6 कंटेस्टेंट में से देखनी वाली बात है की इस सीजन का विनर कौन हो सकता है। वही बिग बॉस द्वारा दिया 'बीबी माउंटेन' टास्क आज खत्म हो जाएगा। और दो लोग 'टिकट टू फिनाले' हासिल कर लेंगे। फिलहाल आकाश और विकास इस रेस से बाहर हो गए हैं। जबकि पुनीश,लव, शिल्पा और हिना इस रेस में अभी भी बने हुए हैं। इस टास्क के दौरान दो जिगरी दोस्तों हिना और लव में काफी अनबन हो गई। इसी के साथ हिना ने उन्हें डरपोक भी कह दिया। एक समय ऐसा भी आया कि कंटेस्टेंट्स सेलीब्रिटीज और कॉमनर्स में बंट गए। बता दें कि ऐसा तब हुआ जब शिल्पा और हिना ने ठान लिया कि इस टास्क में कॉमनर्स को हराना है। लेकिन शिल्पा ने हिना के साथ कुछ ऐसा कर दिया जिसका खामियाजा शायद शिल्पा को आगे भुगतना पड़ सकता है।

दरअसल, टास्क के दौरान सभी लोगों को एक दूसरे का बैग उठाना है। ऐसे में हर कोई अपने आप को बचाने के लिए दूसरे का सपोर्ट मांग रहा है। इसी बीच शिल्पा और हिना इस टास्क को एक साथ खेलने की बात करती है। जिसमें शिल्पा को हिना का बैग बचाना था तो वहीं हिना को शिल्पा का। टास्क शुरु होते ही शिल्पा सबसे आगे उसके बाद पुनीश, लव और आखिर में हिना खड़ी थीं। जैसे ही टास्क शुरु हुआ हिना लव के पीछे टंगा पुनीश का बैग खोलने लगी वहीं लव हिना को मना करने लगे। ऐसे में पुनीश ने शिल्पा के पीछे टंगा हिना का बैग खोल दिया जिसमें शिल्पा उनकी मदद करने लगी। जिसके बाद हिना को पता चला कि शिल्पा पुनीश की मदद कर रही हैं उनका बैग खोलने में। ऐसे में हिना भड़क जाती है और शिल्पा का बैग खोल देती हैं। यहां तक की वो टास्क खत्म होने के बाद भी कहती हैं कि शिल्पा ने रोका नहीं ना। उन्होंने शिल्पा से कहा - 'तुम मेरा रोक क्यों नहीं रही थीं वो खोल रहा था जिस पर शिल्पा कहती हैं कि पुनीश नहीं सुनता। हिना कहती है तुम रोक सकती थीं।' अब ऐसा करना शिल्पा को कितना भारी पड़ने वाला है यह तो समय बता ही देगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com