बिग बॉस 11 आधी रात को घर में आई आत्मा, घरवालों का डर के मारे हुआ बुरा हाल !

By: Priyanka Maheshwari Wed, 25 Oct 2017 11:29:19

बिग बॉस 11 आधी रात को घर में आई आत्मा, घरवालों का डर के मारे हुआ बुरा हाल !

सलमान खान की मेजबानी वाला कलर्स टीवी का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 के घर में विवाद हर रोज बढ़ता जा रहा है और शो के मेकर्स भी इसकी तर्प बढाने के चक्कर में रोज़ कुछ न कुछ दाव खेलते रहते है। तर्प के चक्कर में अब घर में भूतो और चुड़ैलों का सहारा लिया जा रहा है। पहले शिवानी दुर्गा के रात में शिल्पा को बिना पलक झपकाए घंटों तक घूरने वाली कहानी ने घर के सदस्यों के बीच सुर्खियां बना दी थी। जिसकी वजह से घर में दहशत का माहौल बन गया था, वहीं अब मेहजबीं सिद्दीकी ने कुछ ऐसा किया जिससे घर वालों के चेहरे की हवाइयां उड़ गई। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि रात के अंधेरे में मेहजबी भी एकटक एक ही जगह देखती रहती है।

bigg boss 11,Salman Khan,mehajabeen siddiqui,hina khan,bhoot,bigg boss news ,बिग बॉस,बिग बॉस 11,सलमान खान,हिना खान

मेहजबी को ऐसा करतें देख आकाश और अर्शी घबरा जातें है। आकाश कहता है कि इसमें भूत आगया है। सब घर वालें इधर उधर घूमने लगते है। वहीं बंदगी कालरा और ज्योति कुमारी आपस में बात करती हुए नजर आ रही हैं। ज्योति बंदगी से कह रही हैं कि सारे लोगों को डर लगा था, तो वहीं बंदगी यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि इतनी गलत लेवल की एक्टिंग करने से असली में भी वो चीजे हो जाती हैं। इसके बाद ज्योति लव के पास जाकर पूछती हैं कि लव वो एक्टिंग कर रही थीं कि नहीं, तो लव इशारा करते हुए कहते हैं कि पता नहीं। मेहजबीं को इस तरह देख घरवालों के होश उड़ जातें है। इसके बाद हिना कुछ मंत्र पढ़ते हुए मेहजबीं पर फूक मरती है। आप भी देखिये मेहजबीं का ये आत्मा वाला वीडियो...

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com