बिग बॉस 11: गौहर खान ने किया आकाश के 'अंडरगारमेंट वाली हरकत' का समर्थन, वही शिल्पा के फैन्स ने लगाई क्लास

By: Priyanka Maheshwari Wed, 10 Jan 2018 5:12:59

बिग बॉस 11: गौहर खान ने किया आकाश के 'अंडरगारमेंट वाली हरकत' का समर्थन, वही शिल्पा के फैन्स ने लगाई क्लास

बिग बॉस का इस बार का सीजन आम आदमी ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज को खूब पसंद आया हैं। सीजन 7 की एक्स कंटेस्टेंट और विजेता रह चुकी गौहर खान शो को लेकर काफी सतर्क रहती हैं। इस सीजन में उनके फेवरेट कंटेस्टेंट आकाश डडलानी रह चुके है। जो मिड वीक इविक्शन में इस बार घर से बेघर हुए है।

वही हाल ही में घर के अंदर मीडिया के साथ हुए सवाल-जवाब में पुनीश शर्मा ने आकाश को लेकर ऐसा खुलासा किया जिसको सुन कर वहा बैठे सभी लोग चौक गए और अब आप भी सुनेंगे तो आप को भी झटका लगेगा, पुनीश ने बताया कि आकाश को महिलाओं के अंडरगारमेंट सूंघने की आदत है और आकाश घर में मौजूद फिमेल कंटेस्टेंट्स के अंडरगारमेंट्स को सूंघते है। जिसे लेकर घर में काफी हंगामाँ भी हुआ था। वहीं, आकश की इस हरकत को देखकर गौहर खान को उनकी यह हरकत बिलकुल भी गन्दी या शर्मसार नहीं लगी है। वही इस बात कर समर्थन करतें हुए गौहर खान ने ट्विटर पर लिखा कि आकाश ने कुछ नहीं किया है। वो एक साफ़ दिल के इंसान है। बता दें गौहर, आकाश को शो में काफी पसंद किया करती थी। इतना ही नहीं वो जब घर में आई थी ती उन्होंने अपने इस फेवरेट कंटेस्टेंट को इम्युनिटी ब्रीफकेस दिया था। लेकिन लगता है आकाश को इस तरह से सपोर्ट करना गौहर के लिए काफी महंगा पड़ रहा है। उन्हें शिल्पा शिंदे के फैन्स आड़े हाथ ले रहे है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com