बिग बॉस के बाद अब और करीब आ गए पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा, दिल्ली में मचा रहे हैं धमाल

By: Priyanka Maheshwari Mon, 22 Jan 2018 4:46:28

बिग बॉस के बाद अब और करीब आ गए पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा, दिल्ली में मचा रहे हैं धमाल

बिग बॉस का धमाकेदार सीजन 11 खत्म हुए एक हफ्ता हो चुका है। लेकिन घर से बाहर निकले कंटेस्टेंट्स अभी भी पार्टी मूड में ही हैं। वही शो के दौरान बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खूब आकर्षित किया था। शो पर दोनों के इश्क के कारण काफी खबरें बनीं थीं। वही घर से निकलने के बाद एक बार फिर ये लव बर्ड्स सुर्खियों में है। इन दोनों की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये तस्वीरें पुनीश के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई है। दोनों की नजदीकियां और चेहरे के हावभाव से लग रहा है कि ये दोनों घर से बाहर भी इस रिश्ते को पूरी कमिटमेंट के साथ निभा रहे हैं। क्योंकि अक्सर बिग बॉस में बने रिश्ते बाहर आकर टूटते नजर आए हैं। दोनों की तस्वीर पर वापस लौटें तो बंदगी ब्लैक ड्रेस में काफी हॉट लग रही थीं। वहीं पुनीश भी स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं लग रहे।

पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा इन तस्वीरों में काफी खुश नजर आ रहे हैं। दोनों को साथ में देखकर ऐसा कतई नहीं लगता है कि इनका रिश्ता केवल शो के लिए था।

bigg boss 11,bandgi kalra,puneesh sharma,gossips,entertainment ,बंदगी कालरा,बिग बॉस,पुनीश शर्मा

बता दें कि सीजन-11 में पुनीश और बंदगी की नजदीकियां चर्चा में रही थीं। दोनों का साथ-साथ रहना कुछ समय बाद घरवालों को खलने भी लगा था। लेकिन सबकी बातों से बेअसर पुनीश और बंदगी ने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। यहां तक कि जब बंदगी एलिमिनेट हुईं तो सलमान ने दोनों को थोड़ी देर के लिए सीक्रेट रूम में बात करने की इजाजत भी दी थी। उस कमरे में दोनों का वो फेवरेट सोफा रखा हुआ था जिस पर बैठकर दोनों घर के अंदर घंटों बातें किया करते थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com