बिग बॉस 11 : बंदगी कालरा के हाथ लगी बॉलीवुड की बड़ी फिल्म जानकर शिल्पा-हिना को लग सकती है मिर्ची!!

By: Priyanka Maheshwari Sat, 06 Jan 2018 1:44:53

बिग बॉस 11 : बंदगी कालरा के हाथ लगी बॉलीवुड की बड़ी फिल्म जानकर शिल्पा-हिना को लग सकती है मिर्ची!!

बिग बॉस के इतिहास को खंगाला जाए तो आप पाएंगे कि इस शो ने कई लोगों के किस्मत के दरवाजे खोल दिए है। ये बात इस सीजन पर भी लागू है। इस सीजन की बात की जाए तो अब तक घर से बाहर निकल चुके कई कंटेस्टेंट्स को लेकर ऐसी खबरें आई कि उन्हें बॉलीवुड से कुछ ना कुछ ऑफर जरुर मिला है उसी तरह इस सीजन कॉमनर के तौर पर प्रवेश करने वाली बंदगी कालरा के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है। जी हां एक वेबसाइट के मुताबिक बंदगी को बॉलीवुड से एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए ऑफर मिला है। ये फिल्म एक बड़े बैनर की है। जिसमें बंदगी रेडियो जॉकी की भूमिका में नजर आएंगी हालांकि फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है।

बंदगी घर से पहले ही बाहर हो गईं हों लेकिन फिल्म मिलने के बाद उन्होंने हिना खान और शिल्पा शिंदे से बाजी तो मार ही ली है। ऐसे में घर में हिना और शिल्पा भले ही मौजूद हो लेकिन बंदगी ने दोनों को पीछे छोड़ दिया है।

bigg boss 11,Salman Khan,bandagi kalra,puneesh,bigg boss news,tv show,reality tv show,entertainment,gossips ,बिग बॉस,सलमान खान,बंदगी कालरा,पुनीश,एंटरटेनमेंट

वैसे एक बात तो माननी पड़ेगी भले ही बंदगी को इस शो में आगे जाने का मौका ना मिला हो लेकिन इस शो की बदौलत ही उनके किस्मत के दरवाजे तो जरुर खुल गए है। बिग बॉस के घर में बंदगी के सफर की बात करें तो उनकी पुनीश शर्मा के साथ नजदीकियों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। कई लोगों ने बंदगी और पुनीश के इस रिश्ते को सिर्फ कैमरे तक ही सीमित बताया लेकिन घर से बाहर आते ही बंदगी ने बयान दिया कि पुनीश के परिवार ने उनके प्यार को अपना लिया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com