#OMG अर्शी खान की हुई बेइज्जती सलमान खान के घर में नहीं मिली एंट्री, देखे विडियो

By: Priyanka Maheshwari Sat, 06 Jan 2018 3:23:32

#OMG अर्शी खान की हुई बेइज्जती सलमान खान के घर में नहीं मिली एंट्री, देखे विडियो

बिग बॉस सीजन 11 का एक ही ऐसा कंटेस्टेंट था जो अपनी अदाओं से पुरे घर में रोनक बनाए हुए था। अर्शी खान, जिसका एलिमिनेशन काफी चौकाने वाला था। अर्शी इकलौती ऐसी कंटेस्टेंस रही थी जो शुरू से ही अपने अलग अंदाज से फैंस के दिलों में घर करने में कामयाब रही थी। बिग बॉस के घर में दिन भर नाईटी में घूमना अर्शी के लिए आम बात थी जिसकी वजह से उन्होंने जमकर घर के अंदर कैमरे का फोकस खींचा।

वही घर से निकलने के बाद अर्शी खान का एक विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वैसे यह विडियो पुराना है लेकिन इन दिनों खूब सुर्खिया बटोर रहा है। इस विडियो में अर्शी खान सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर खड़ी दिख रही हैं। यहां अर्शी ने ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है और अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश कर रही हैं। दरअसल, अर्शी यहां सलामन खान से मिलने पहुंची थीं। लेकिन सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें मिलने नहीं दिया। गार्ड्स ने कहा कि पहले अपॉइंटमेंट लेकर आओ। या फिर कोई जान-पहचान का हो तो उसे साथ लेकर आओ। ये बात सुनकर अर्शी को काफी गुस्सा अया। अर्शी के साथ उनकी एक दोस्त भी थीं। अर्शी ने मीडिया से बताया, 'मेरे मैनेजर ने अपॉइंटमेंट लेने की कोशिश की थी लेकिन मिल नहीं पाई। तो मैंने सोचा आज फ्राईडे है तो सलमान से मिल आएं। पता नहीं सलमान घर पर हैं भी या नहीं। वो नहीं तो सलीम अंकल ही मिल लें। बस एक सेकंड में बुके देकर चले जाएंगे।' आप भी देखे अर्शी का यह विडियो

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com