अर्शी की पार्टी में फिर मिले घरवालें, विकास गुप्ता, प्रियांक शर्मा और आकाश डडलानी ने जमकर मस्ती की

By: Priyanka Maheshwari Tue, 23 Jan 2018 4:41:40

अर्शी की पार्टी में फिर मिले घरवालें, विकास गुप्ता, प्रियांक शर्मा और आकाश डडलानी ने जमकर मस्ती की

बिग बॉस 11 को खत्म हुए एक हफ्ता हो गया है, लेकिन घरवालों में इसकी खुमारी अभी भी बरकरार है। पिछले दिनों नाइटी क्वीन अर्शी खान ने मुंबई के एक होटल में शानदार पार्टी का आयोजन किया। इसमें विकास गुप्ता, हिना खान, सपना चौधरी समेत ज्यादातर घरवाले शामिल हुए। हालांकि, इस पार्टी में इस सीजन की विनर शिल्पा शिंदे नहीं दिखी।

पार्टी में अर्शी खान, विकास गुप्ता, प्रियांक शर्मा और आकाश डडलानी ने जमकर मस्ती की। पार्टी के जरिए एक बार फिर से लगभग सभी कंटेस्टेट एक छत के नीचे इकट्ठे हुए।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अर्शी से जब पार्टी में शिल्पा शिंदे की गैरमौजूदगी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि- मैंने सभी को इस पार्टी का न्यौता भेजा था लेकिन अब सबके ऊपर है कि वो आना चाहते हैं या नहीं। गौरतलब है कि शिल्पा और अर्शी एक ही बिल्डिंग में रहते हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शिल्पा हिना खान के चलते पार्टी में नहीं आईं। गौरतलब है कि विनर बनने के बाद शिल्पा ने कहा था कि वह कभी हिना खान से मिलना नहीं चाहेंगी।

bigg boss 11,arshi khan,vikas gupta,akash dadlani,hina khan,Shilpa Shinde,jyoti kumar,gossips,entertainment ,बिग बॉस,अर्शी खान,अर्शी खान की पार्टी,विकास गुप्ता,हिना खान,शिल्पा शिंदे,अकास डडलानी,ज्योति कुमारी,एंटरटेनमेंट न्यूज़,मनोरंजन न्यूज़

पार्टी के दौरान विकास और ज्योति कुमारी की भी मुलाकात हुई और ज्योति से मिलने बाद विकास काफी खुश थे। बिग बॉस के घर के अंदर विकास ज्योति के साथ बेहतर बॉन्डिंग शेयर करते थे। बता दें कि विकास ने अपनी प्राइज मनी (6 लाख) का आधा हिस्सा ज्योति को देने का फैसला किया।

बिग बॉस सीजन 11 का ग्रांड फिनाले 14 जनवरी को हुआ था जिसमें शिल्पा शिंदे शो की विनर बनीं थीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com