बिग बॉस 11 से सुर्खियों में आई अर्शी खान 'सेलिब्रिटी बिग ब्रदर' में भाग लेने को लेकर उत्साहित

By: Priyanka Maheshwari Tue, 30 Jan 2018 4:08:43

बिग बॉस 11 से सुर्खियों में आई अर्शी खान 'सेलिब्रिटी बिग ब्रदर' में भाग लेने को लेकर उत्साहित

बिग बॉस 11' की पूर्व प्रतियोगी आर्शी खान इसके ब्रिटिश संस्करण 'सेलिब्रिटी बिग ब्रदर' में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं। आर्शी ने कहा, "यह शो अधिक मजेदार और बेहतरीन अनुभव होगा। मैं 'बिग बॉस' के बाद महसूस करती हूं कि अब मैं 'बिग ब्रदर' के लिए भी तैयार हूं। मैंने इस बात का जोड़-घटाव कर लिया है कि क्या करना है और क्या नहीं करना है।"

उन्होंने कहा, "इस वजह से मुझे लगता है कि मैं 'बिग ब्रदर्स' में अजनबियों के साथ वक्त बिताकर भारत का प्रतिनिधित्व कर सकती हूं।"

bigg boss 11,arshi khan,celebrity big brother ,बिग बॉस,अर्शी खान,सेलिब्रिटी बिग ब्रदर

सलमान के साथ किसिंग सीन करना चाहती हूँ

वही नवभारतटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अर्शी खान ने कहा कि वह सलमान खान के साथ रोमांटिक फिल्म में काम करना चाहती है। सलमान के साथ वह रोमांस और किसिंग सीन करना चाहती हैं।

अर्शी कहती हैं, 'सलमान खान ने आज तक किसी को ऑन स्क्रीन किस नहीं किया है... तो मैं सलमान के साथ एक किसिंग और रोमांटिक सीन करना चाहती हूं। एक बार सलमान मिल जाएं मुझे बस। इसलिए मैं बिग बॉस के घर में उनकी तस्वीर को बार-बार किस करती थी। मैं जानती हूं सलमान अपनी फिल्मों में किसिंग सीन नहीं रखते है।'

जब अर्शी से पूछा गया कि बॉलिवुड की किस हिरोइन को वह अपना आदर्श मानती हैं, इस सवाल पर अर्शी ने कहा, 'मैं कंगना रनौत जैसी हूं, कंगना जो है सबके सामने बड़ी बेबाकी से कहती हैं। वह कुछ छुपाती नहीं है। झूठा आडंबर नहीं करती, मैं असल जिंदगी में बहुत ज्यादा कंगना जैसी हूं। मैं कंगना की मुरीद हूं।'

किस निर्देशक के साथ काम करने की तमन्ना है? जवाब में अर्शी ने कहा, 'जी मुझे महेश भट्ट जैसे निर्देशक के साथ काम करना है, मैं महेश भट्ट साहब को बहुत फॉलो करती हूं।'

bigg boss 11,arshi khan,celebrity big brother ,बिग बॉस,अर्शी खान,सेलिब्रिटी बिग ब्रदर

पिछले दिनों अर्शी ने अभिनेता प्रभास के साथ फिल्म साइन करने की बात भी बताई थी उन्होंने ट्विटर पर भी शेयर किया है और लिखा है कि उन्होंने एक बड़ी फिल्म साइन की है, जिसमें ऐक्टर प्रभास भी हैं। उन्होंने हैशटैग के साथ सलमान खान, कलर्स टीवी, एंडमोल शाइन इंडिया, बिग बॉस का शुक्रिया अदा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अर्शी स्विमिंग और जिम की ट्रेनिंग भी ले रही हैं। सुनने में यह भी आया है कि अर्शी को 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए भी सम्पर्क किया गया है।

हालांकि, अभी तक इस खबर को लेकर ऑफिशली कोई कन्फर्मेशन नहीं है। वैसे, बता दें कि अर्शी खान अपने बयानों को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी में रह चुकी हैं। अर्शी 'बिग बॉस' के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को अपना महबूब बताकर काफी सुर्खियों में रही थीं। हालांकि शो के दौरान ही उन्होंने खुद अपनी इन बातों को गलत बताया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com