बिग बॉस 11 के इस कंटेस्टेंट ने की ऐसी हरक़त, अगले शो से धक्के देकर निकाला गया

By: Priyanka Maheshwari Thu, 18 Jan 2018 4:40:38

बिग बॉस 11 के इस कंटेस्टेंट ने की ऐसी हरक़त, अगले शो से धक्के देकर निकाला गया

बिग बॉस खत्म हो गया लेकिन हर रोज कोई ना कोई ऐसी बात निकलकर सामने आती है जिससे दर्शक हैरान रह जाते हैं। ऐसी ही एक खबर सामने आई है। हाल ही में कलर्स के शो 'एंटरटेनमेंट की रात' में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स शिल्पा शिंदे, अर्शी खान, पुनीश, विकास गुप्ता और आकाश डडलानी पहुंचे थे। लेकिन इनमें से एक सदस्य की हरक़तों से परेशान होकर शो के मेकर्स ने धक्के देकर बाहर निकाल दिया। इतना पढ़ कर आपके दिमाग में एक ही सदस्य का नाम आ रहा होगा और वो है आकाश डडलानी। यह तो आप सभी ने देखा था कि बिग बॉस के शो के दौरान आकाश का रवैया घरवालों की तरफ ठीक नहीं रहा। वो अक्सर लोगों से झगड़ते और गाली गलौच करते हुए दिखाई दिए। आकाश के बदतमीजी की वजह से सलमान भी उनसे नाराज रहते थे। वही एक बार और आकाश ने ऐसी हरक़त की जिसकी वजह से उनके साथ ऐसा करना पड़ा।

bigg boss 11,akash dadlani,Shilpa Shinde,puneesh sharma,vikas gupta,arshi khan,entertainment ki raat,tv show,gossips,entertainment ,बिग बॉस,आकाश डडलानी,विकास गुप्ता,शिल्पा शिंदे,अर्शी खान,पुनीश शर्मा,एंटरटेनमेंट की रात,मनोरंजन

स्पॉटब्वॉय पर छपी खबर के अनुसार, 'एंटरटेनमेंट की रात' शो में अर्शी खान, ‌शिल्पा शिंदे, पुनीश शर्मा, विकास गुप्ता और आकाश डडलानी को बुलाया गया था। लेकिन आकाश ने यहां भी वही किया जो वो बिग बॉस में करते आए थे। शूटिंग से पहले आकाश वैनिटी वैन में बैठकर स्क्रिप्ट समझ रहे थे। तभी उन्हें लगा कि स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव होने चाहिए। उन्होंने डायरेक्टर से स्क्रिप्ट चेंज करने की बात कही। आकाश के कहने पर बदलाव भी किए गए। इसके बाद आकाश सेट पर अपनी हाई एनर्जी के साथ चिड़चिड़ा बर्ताव करने लगे। उनके चीखने-चिल्लाने से लोगों का ध्यान उन पर गया। मेकर्स ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वो सुनने को तैयार नहीं थे। आकाश पूरे स्टेज पर भाग-भागकर कहने लगे कि उन्हें शूट नहीं करना। आकाश को संभालना मुश्किल हो गया और वो अपनी कार में जाकर बैठ गए। वो किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं थे। इसके बाद मेकर्स ने आकाश की टीम को बुलाया और उनके अनप्रोफेशनल बर्ताव के बारे में शिकायत की। आकाश की इन हरक़तों की वजह से शो के मेकर्स ने उनके साथ शूट करने से मना कर दिया और उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया। आकाश के जाने के बाद सेट पर सन्नाटा छा गया था। इसके बाद शिल्पा, पुनीश, विकास और अर्शी के साथ शो की शूटिंग हुई।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com