बिग बॉस 11 : घर से बाहर आते ही बंदगी ने खोलें कई राज़, बताया अपने प्यार को सच्चा...

By: Priyanka Maheshwari Mon, 04 Dec 2017 12:25:27

बिग बॉस 11 : घर से बाहर आते ही बंदगी ने खोलें कई राज़, बताया अपने प्यार को सच्चा...

बिग बॉस में इस बार बंदगी कालरा को घर से बेघर होना पड़ा है। बता दे, घर में पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा की नजदीकियों को लेकर सलमान के साथ साथ सभी घरवाले काफी परेशान थे। यहाँ तक की सलमान ने भी उनको आगाह भी कर दिया था की आप जो कर रहे है वो सब देख रहे है परन्तु इन सब बातों का इन दोनों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। दोनों को अक्सर रात के अँधेरे में एक ही रजाई के अन्दर लिपटा हुए देखा गया था। साथ ही कई बार दोनों लिप लॉक करते हुए भी कैमरे में कैद हो चुकें थे।

खेर अब बंदगी घर से निकल गई है और बिग बॉस की एक लव स्टोरी को विराम लग गया है। जैसें की हम सभी जानतें है कि जो भी सदस्य घर से बाहर आता है तो बिग बॉस और घर वालों को लेकर कई खुलासे करता है। वैसा ही बंदगी ने भी किया इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्‍यू में बंदगी ने कहा, "मैं आज आउट हो जाऊंगी ये मैंने बिल्कुल नहीं सोचा था। मेरे मुकाबले लव त्यागी घर में रहना डिजर्व नहीं करता था। मैं अपने दम पर यह गेम खेल रही थी लेकिन हिना खान के ग्रुप ने लव को बचाने के लिए उनके खिलाफ चाल चली थी। खेर मैंने और पुनीश ने अकेले ही शो में सर्वाइव किया और यहां तक पहुंचे। जबकि कुछ सेलेब्रिटीज हमसे भी पहले आउट हो गए।"

पुनीश से अपने प्यार के बारें में बात करतें हुए बंदगी ने कहाँ "हमारा प्यार पूरी तरह से सच्चा है। मुझे कोई दिक्कत नहीं है अगर ये सब मेरे खिलाफ हुआ। मैंने घर में बहुत एंज्वॉय किया। ये मेरे लिए बड़ी बात थी। मैं ये नहीं कहूंगी कि ये सब सही ‌था लेकिन भावनाओं में बहकर ऐसा हो जाता है। मुझे ‌इसका कोई अफसोस नहीं है। मैं पुनीश का इंतजार करूंगी। मैं चाहूंगी कि वो ट्रॉफी के सा‌थ बाहर आए।"

bigg boss 11,Salman Khan,bandagi kalra,puneesh,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,बंदगी कालरा,पुनीश

इसके बाद बंदगी ने घर के सदस्यों में हिना को टारगेट करते हुए कहा, "सभी बहुत अच्छे हैं। हिना को छोड़कर सभी दोस्त हैं। हिना अपने फैंस को निराश कर रही हैं। वो सिर्फ अपने बारे में सोचती हैं। घर में कॉमनर सेलेब्रिटीज की अपेक्षा ज्यादा सभ्य है।"

जब बंदगी से ये पूछा गया‌ कि घर में आपके इंटीमेट सीन को देख आपके पापा हॉस्पिटलाइज हो गए। आपके लैंडलॉर्ड ने आपको घर से निकाल दिया। आपके ब्वॉयफ्रेंड ने आपसे ब्रेकअप कर लिया। इस पर बंदगी ने कहा, "मेरे पापा काफी चुस्त दुरुस्त है। उनकी तबियात काफी ठीक है और उनसे बढ़कर मेरे लिए कोई नहीं है। अगर उन्हें किसी भी तरह की परेशानी होती तो मेकर्स मुझे इसके बारे में ज़रूर बताते लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। वही बात करें मेरे एक्स बॉयफ्रेंड डेनिस नागपाल की तो शो में आने से पहले मैंने अपने सारे रिश्तों को तोड़ दिया था। साथ ही मेरे लैंडलॉर्ड ने मुझे घर से नहीं निकाला।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com