बिग बॉस 11 : शिल्पा को है पैसों से प्यार और हिना ने टॉयलट क्लीन करने में कर रखी है पीएचडी : अर्शी खान

By: Priyanka Maheshwari Tue, 09 Jan 2018 1:58:54

बिग बॉस 11 : शिल्पा को है पैसों से प्यार और हिना ने टॉयलट क्लीन करने में कर रखी है पीएचडी : अर्शी खान

बिग बॉस सीजन 11 का एक ही ऐसा कंटेस्टेंट था जो अपनी अदाओं से पुरे घर में रोनक बनाए हुए था। अर्शी खान, जिसका एलिमिनेशन काफी चौकाने वाला था। अर्शी इकलौती ऐसी कंटेस्टेंस रही थी जो शुरू से ही अपने अलग अंदाज से फैंस के दिलों में घर करने में कामयाब रही थी। बिग बॉस के घर में दिन भर नाईटी में घूमना अर्शी के लिए आम बात थी जिसकी वजह से उन्होंने जमकर घर के अंदर कैमरे का फोकस खींचा। वही घर से बाहर आने के बाद से ही अर्शी कंटेस्टेंट को लेकर दिए बयान की वजह से सुर्खियां बटौर रही हैं।

bigg boss 11,Salman Khan,arshi khan,Shilpa Shinde,bigg boss news,tv show,reality tv show,entertainment,gossips ,बिग बॉस,सलमान खान,अर्शी खान,शिल्पा शिंदे,हिना खान

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अर्शी ने शिल्पा और शिल्पा के बारें में कई चौकाने वाली बातें कही जिसको सुन एक बार तो इन दोनों को झटका जरुर लगेगा। सबसें पहले शिल्पा के बारें में कहा कि शिल्पा बड़ी कैलकुलेटिंव है वो पैसे को ज्यादा महत्व देती है और वह हर दोस्ती और रिश्ता अपने फायदे के लिए करती है।

bigg boss 11,Salman Khan,arshi khan,Shilpa Shinde,bigg boss news,tv show,reality tv show,entertainment,gossips ,बिग बॉस,सलमान खान,अर्शी खान,शिल्पा शिंदे,हिना खान

वही अर्शी ने आगे हिना खान के बारे में बात करते हुए कहा कि हिना को टॉयलट साफ करना बहुत पसंद है। घर में हिना हर रोज टॉयलट साफ करती थी। एक बार तो घर के टॉयलट बहुत ही गंदे थे, जिसके लिए घरवालों ने टॉयलट की साफ-सफाई के लिए हाउसकीपिंग टीम को हेल्प के लिए बुलाया था। लेकिन हिना खान ने हाउसकीपिंग टीम के आने से पहले अकेले सारे टॉयलट को बिल्कुल साफ कर दिया था। जिसे देखकर सब घर वाले भी हैरान हो गये थे।

अर्शी ने आगे कहा, मुझे तो लगता है हिना ने टॉयलट क्लीन करने में पीएचडी किया है।

बता दें, बिग बॉस 11 का फिनाले वीक शुरू हो चुका है। वही आज के एपिसोड में अर्शी एक बार फिर घर के अंदर एंट्री करेंगी और मशहूर गाने 'रश्क-ए-कमर' पर डांस करेंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com