बिग बॉस 11 : शिल्पा शिंदे से बात करते-करते अचानक से रो पड़ीं अर्शी खान, वजह जान चौक जायेंगे आप

By: Priyanka Maheshwari Wed, 10 Jan 2018 2:38:45

बिग बॉस 11 : शिल्पा शिंदे से बात करते-करते अचानक से रो पड़ीं अर्शी खान, वजह जान चौक जायेंगे आप

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 अपने आखिरी पड़ाव पर है। तीन महीने तक एक साथ रहने के बाद इस विवादित शो में आपको भी घरवालों के कई रंग देखने को मिले तो वहीं प्रतियोगियों की मिलने बिछड़ने की प्रक्रिया भी लगातार बनी रही और जाहिर भी है अगर हम किसी के साथ तीन महीने रहतें है तो एक रिश्ता सा बन जाता है वैसा ही एक रिश्ता अर्शी खान और शिल्पा शिंदे के बीच में भी देखने को मिला। दोस्ती से शुरु हुआ इन दोनों का रिश्ता आखरी में आतें आतें दुश्मनी में बदल गया।

चलिए बात करतें है इन दोनो के रिश्ते के बारें में, बता दे, इस सीजन के शुरुआत शिल्पा और अर्शी की दोस्ती से हुई, जिसको लोगो ने काफी पसंद भी किया। दोनों ने मिलकर घरवालों के साथ साथ दर्शको का भी खूब मनोरंजन किया। अर्शी शिल्पा से इस तरह जुडी की उन्होंने शिल्पा को अपनी माँ का दर्जा दे दिया था लेकिन इन दोनों के रिश्ते को किसी की नज़र लग गई और जल्द ही ये रिश्ता टूटने के कगार पर आ गया। अर्शी शिल्पा से दूर होती चली गईं बल्कि उन्होंने शिल्पा को 'वाहियात औरत' का तमगा भी डे डाला। ये बातें दर्शकों के साथ साथ शो के होस्ट सलमान खान को भी बिल्कुल पसंद नहीं आई। आखिरकार एक दिन दर्शकों ने उन्हें कम वोट देकर इस घर से बेघर करवा दिया।

वैसे अर्शी को समय रहते इस बात की भनक लग चुकी थी कि हो ना हो शिल्पा के प्रति उनका गलत व्यवहार के चलते दर्शक उन्हें पसंद नहीं कर रहे थे लेकिन ना चाहते हुए भी उन्होंने शिल्पा से जबरदस्ती लड़ाईयाँ की और आखिरकार जिसका डर था वोही हुआ अर्शी खान को दर्शकों ने कम वोट देकर इस घर से बेघर करवा दिया।

बता दें कि अर्शी घर में एक मेहमान के तौर पर आईं हैं और कहतें है जैसें हर इंसान को एक मौका मिलता है अपनी गलती को ठीक करने का वैसा ही एक मौका बिग बॉस ने अर्शी को दिया है। इस बार वो घर में हंगामा या लड़ाई नहीं बल्कि वह इस बार टूटे हुए रिश्तों को जोड़ने आईं है दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस शो के एक अनसीन फूटेज में अर्शी और शिल्पा किचन के पास आपस में बात कर रही हैं। अर्शी, शिल्पा को उनके कपड़ों को लेकर कुछ सलाह देती हैं। इसके बाद वह शिल्पा से कहती हैं कि जब वह इस घर से गई थीं तो लोग उनसे उनके (शिल्पा) बारे में पूछ रहे थे और वह कहती थीं कि शिल्पा बहुत ही साधारण इंसान हैं।

अर्शी की बातें सुनकर शिल्पा उनका शुक्रिया अदा करती हैं। इसी के साथ अर्शी कहती हैं कि वह अब कभी भी उनको लेकर कुछ भी बुरा नहीं कहेंगी क्योंकि वह उनकी माँ जैसी हैं और जब वह बाहर हुई थी तो उन्हें इस बात का एहसास हुआ था कि उनका रिश्ता एक अलग ही लेवल पर था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com