बिग बॉस 11 अर्शी ने उतारी आकाश की पैंट, विडियो हुआ वायरल

By: Priyanka Maheshwari Thu, 02 Nov 2017 2:05:29

बिग बॉस 11 अर्शी ने उतारी आकाश की पैंट, विडियो हुआ वायरल

बिग बॉस 11 दर्शकों को वास्तव में अच्छी तरह से मनोरंजन कर रहा है। हिना खान, विकास गुप्ता, शिल्पे शिंदे और प्रियंका शर्मा जैसे प्रतियोगी अपनी हरक़तों से काफ़ी सुर्खिया बटोर रहे है वही अर्शी खान और आकाश डडलानी दो ऐसें सदस्य है जो घरवालों का मनोरंजन करतें है। बता दे, आकाश एक रैपर है जो अलग अलग रैप करके घरवालों का दिल बहलाते रहतें है। हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर में आई ढिंचैक पूजा के साथ मिलकर उन्होंने घरवालों पर एक वायरल सांग बनाया था जिसको घरवालों के साथ बिग बॉस ने भी पसंद किया। खेर बात करतें है अर्शी खान की। अर्शी खान हमेशा अपने लटको झटको के साथ घर के पुरुषों से फ़्लर्ट करती रहती है।

कुछ दिन पहले अर्शी हितेन के कुछ ज्यादा ही करीब आ गई थी जिसकी वजह से हितेन अर्शी को चेतावनी भी देतें है की वो ऐसा न करें। बिग बॉस के घर से एक और चौकाने वाली बात सामने आई है जिसमे अर्शी बंदगी कालरा को बताती है कि घर में आने के बाद प्रियांक उनके पास आये थे और वो उनके इतने करीब आ गए की वो उन्हें किस ही कर देते। हाल ही में बिग बॉस घर से एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे अर्शी आकाश की पैंट खींचती दिखाई दे रही है।

देखे विडियो

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com