#BB11 : PHOTO - कैमरे के सामने अर्शी ने उतारा अपना गाउन, देख घर वालों को आई शर्म !

By: Priyanka Maheshwari Wed, 11 Oct 2017 4:42:11

#BB11 : PHOTO - कैमरे के सामने अर्शी ने उतारा अपना गाउन, देख घर वालों को आई शर्म !

बिग बॅास के घर में ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब कोई तमाशा नहीं हुआ हो। घरवालों की ड्रामेबाज़ी दृश्को को अपनी और खीच रही है। हर घरवाला एक दुसरे सें उलझते दिख रहे है। कभी शिल्पा शिंदे आपनी नौटंकियों से विकास गुप्ता के पीछे पड़ी रहती हैं तो कभी अर्शी खान किसी भी कंटेस्टेंट के आगे पीछे नाच गाना शुरू कर देती हैं।

अर्शी ने तो बिग बॅास के पहले दिन ही अपनी हदें पार कर दी थीं लेकिन इस बार उन्होंने बिग बॉस के घर में कुछ ऐसा किया कि उन्हें देखकर घर के दूसरे सदस्यों का मुंह शर्म से झुक गया। जहाँ शुरुआत में सपना और अर्शी अपनी दोस्ती का दम भर्ती थी वही दोस्ती अब दुश्मनी में बदल गई है। ऐसी ही एक लड़ाई आपको आज यानि बुधवार के एपिसोड में देखने को मिलेगा। सपना और अर्शी की आज ज़ोरदार लड़ाई होने वाली है। यहां तक कि पूरा घर अर्शी के खिलाफ खड़ा हो जाएगा। पर अर्शी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और वो नाइट गाउन में पूरे घर में बेपरवाह घूमती नजर आएंगी।

bigg boss 11,Salman Khan,arshi khan,bigg boss 11 updates ,बिग बॉस,बिग बॉस 11,सलमान खान,अर्शी खान

उन पर मस्ती कुछ इस तरह सवार होगी कि वो कैमरे के सामने खड़ी होकर धीरे-धीरे अपना गाउन निकालना शुरू कर देंगी। कैमरे के सामने अर्शी की इस हरकत को देखकर शिल्पा तुरंत उन्हें कपड़े पहनाने की कोशिश की लेकिन अर्शी कहां मानने वाली हैं।

अर्शी की इस हरकत को देखकर घर वालों का मुंह शर्म से झुक जाएगा। सारे लोग एक-दूसरे से नजर चुराते नर आएंगे। वहीं शिल्पा पूरी मेहनत के साथ अर्शी को मनाकर वापस से गाउन पहनने की कोशिश करेंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com