बिग बॉस 11 : घर से आउट होने पर आकाश को लगा सदमा, शो से निकलतें ही सीधे घर पहुंचे

By: Priyanka Maheshwari Thu, 11 Jan 2018 12:56:17

बिग बॉस 11 : घर से आउट होने पर आकाश को लगा सदमा, शो से निकलतें ही सीधे घर पहुंचे

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 का फिनाले तीन दिन बाद होने वाला है। शो में केवल चार ही लोग बचें हैं। इस हफ्तें कम वोट मिलने के चलतें आकाश डडलानी को घर से निकाल दिया गया है। बिग बॉस से निकलने के बाद आकाश काफी दुखी दिखे। जैसा की हम सब जानतें है और देखा भी है कि घर से कोई भी सदस्य बेघर होता है तो वो मीडिया के सामने घर के सदस्य को लेकर कई खुलासे करतें है लेकिन आकाश ने ऐसा कुछ नहीं किया और वो बिना इंटरव्यू दिए ही चले गए। हालांकि उन्होंने पीटीआई से बात करते हुए बिग बॉस में अपनी जर्नी के बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'बहुत खुश हूं कि मैं टॉप 5 तक पहुंचा। ये दुख की बात है कि मैं इस समय घर से बाहर हुआ। मैं लंबे समय तक घर में रहा क्योंकि मैंने लोगों को खूब एंटरटेन किया। मैंने रैप किया और अपना बेस्ट देने की कोशिश की।' इतना कहकर आकाश चले गए।

bigg boss 11,Salman Khan,akash dadlani,vikas gupta,puneesh,Shilpa Shinde,hina khan,tv show,reality tv show,bigg boss news,entertainment,gossips ,बिग बॉस,सलमान खान,आकाश डडलानी,शिल्पा शिंदे,विकास गुप्ता,हिना खान,पुनीश शर्मा

आकाश शो से निकलकर सीधे अपने घर पहुंचे वहा पर उनका बड़ी जोर शोर से स्वागत किया गया। और उसके बाद आकाश ने अर्शी और बंदगी के साथ खूब मस्ती की। तीनों ने मिलकर 'ये बिग बॉस का घर है' रैप भी गाया। आकाश अपने परिवार से मिलकर काफी खुश हैं।

बता दें कि आकाश के आउट होने से पहले बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया था। इस टास्क में घरवालों को मतलबी बनकर एक-दूसरे की पर्सनल चीजों को बर्बाद करना था। इस टास्क के विजेता विकास बने। टास्क खत्म होने के बाद ही बिग बॉस ने आकाश को घर से बाहर कर दिया। आकाश ने घर में आने से पहले कहा था कि वो म्यूजिक में अपना करियर बनाना चाहते हैं। उन्हें बॉलीवुड के लिए गाना है। गाने हिट हुए तो फिर वो एक्टिंग में भी ट्राई करेंगे। फिलहाल घर में टॉप 4 कंटेस्टेंट पुनीश शर्मा, विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे और हिना खान के बीच कॉम्पटीशन जारी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com