बिग बॉस 11 आकाश ने लगाया अर्शी पर यौन उत्पीड़न का आरोप !

By: Priyanka Maheshwari Fri, 03 Nov 2017 4:05:51

बिग बॉस 11 आकाश ने लगाया अर्शी पर यौन उत्पीड़न का आरोप !

बिग बॉस 11 दर्शकों को वास्तव में अच्छी तरह से मनोरंजन कर रहा है। हिना खान, विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे और प्रियांक शर्मा जैसे प्रतियोगी अपनी हरक़तों से काफ़ी सुर्खिया बटोर रहे है वही अर्शी खान और आकाश डडलानी दो ऐसें सदस्य है जो घरवालों का मनोरंजन करतें है। बता दे, आकाश एक रैपर है जो अलग अलग रैप करके घरवालों का दिल बहलाते रहतें है। हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर में आई ढिंचैक पूजा के साथ मिलकर उन्होंने घरवालों पर एक वायरल सांग बनाया था जिसको घरवालों के साथ बिग बॉस ने भी पसंद किया। खेर बात करतें है अर्शी खान की। अर्शी खान हमेशा अपने लटको झटको के साथ घर के पुरुषों से फ़्लर्ट करती रहती है।

bigg boss 11,Salman Khan,arshi khan,akash dadlani,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,अर्शी खान,आकाश ददलानी

कुछ दिन पहले अर्शी हितेन के कुछ ज्यादा ही करीब आ गई थी जिसकी वजह से हितेन अर्शी को चेतावनी भी देतें है की वो ऐसा न करें। बिग बॉस के घर से एक और चौकाने वाली बात सामने आई है

इस बार अर्शी ने ऐसा कुछ कर दिया है कि बिग बॉस के घर में उनके ही एक दोस्त आकाश ने उन पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा दिया है। गनीमत है कि आकाश डडलानी ने ये आरोप पुलिस के सामने नहीं बल्कि बिग बॉस के सामने लगाए हैं। दरअसल हुआ ये कि इस हफ्ते घरवालों को बिग बॉस ने बीबी कुशन फैक्ट्री का टास्क दिया था। इसमें सभी घरवालों को ज्यादा से ज्यादा कैश अपने पास इकट्ठा करना था। आकाश ने ढेर सारे रुपए अपने पास छुपा रखे थे।

bigg boss 11,Salman Khan,arshi khan,akash dadlani,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,अर्शी खान,आकाश ददलानी

पहले दिन का टास्क खत्म होने के बाद जब सभी घरवाले लिविंग एरिया में बैठकर बात कर रहे थे तब अर्शी आकाश के पास पहुंच जाती हैं। आकाश के पास पहुंचते ही वह उन्हें किस करते हुए हग करने की कोशिश करती हैं। आकाश को ये ठीक नहीं लगता है और वह अर्शी को ऐसा करने से मना करते हैं। आकाश के मना करने के बाद भी अर्शी अपनी हरकतों से बाज नहीं आती हैं और वो आकाश के प्राइवेट पार्ट्स को छू लेती है। तभी अर्शी से परेशान होकर उनपर सेक्सुअल हैरेसमेंट करने का आरोप लगाने लगे। इसके बाद भी अर्शी नहीं रुकीं तो आकाश बिग बॉस के पास पहुंच गए और उनसे अर्शी के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत करने लगे।

bigg boss 11,Salman Khan,arshi khan,akash dadlani,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,अर्शी खान,आकाश ददलानी

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com