भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल के साथ राखी सावंत ने अपने ठुमकों से स्टेज पर लगाई आग, वीडियो वायरल

By: Priyanka Maheshwari Mon, 13 Aug 2018 7:22:17

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल के साथ राखी सावंत ने अपने ठुमकों से स्टेज पर लगाई आग, वीडियो वायरल

भोजपुरी फिल्म जगत के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो खेसारीलाल के पिछले महीने दिल्ली में हुए एक स्टेज शो के दौरान का है, जहां उनके साथ बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सवंत भी नजर आ रही हैं।

इस वीडियो में खेसारीलाल और राखी जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों को इन दोनों का वीडियो काफी पसंद भी आ रहा है। यही वजह है कि केवीपी एंटरटेनमेंट द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 547,133 बार देखा जा चुका है।

गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म ‘जिला चंपारण’ के बाद बॉक्‍स ऑफिस पर एक बार फिर से सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव, निर्माता सुरेंद्र प्रसाद और निर्देशक लालबाबू पंडित का जलवा फिल्‍म ‘राजा जानी’ में देखने को मिल रहा है।

यह फिल्‍म एक साथ बिहार-झारखंड, नेपाल, मुंबई और गुजरात के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जिसे सभी शो हाउसफुल चल रहे हैं। ट्रेंड पंडितों के अनुसार, दर्शकों के पहले दिन के रेस्‍पांस और रुझान इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि फिल्‍म ‘राजा जानी’ खेसारीलाल की पिछली फिल्‍म ‘जिला चंपारण’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी।

वहीं दर्शकों के दिल में एक बार फिर से खेसारीलाल यादव उतर गए हैं। फिल्‍म देखने के बाद दर्शकों का कहना है कि खेसारीलाल यादव ने फिल्‍म ‘राजा जानी’ में कमाल की अभिनय की है। स्‍क्रीन पर वे बेहद एंटरटेंनिंग नजर आ रहे हैं। तो इमोशन और एक्‍शन में भी कम नहीं लग रहे। वे भोजपुरी सिनेमा की शान हैं। उनकी फिल्‍में का हमें इंतजार रहता है। बता दें कि फिल्‍म ‘राजा जानी’ को सेंसर बोर्ड ने भी U/A सर्टिफिकेट दिया था। इस वजह से फिल्‍म देखने के लिए लोग पूरे परिवार के साथ सिनेमाघरों में आ रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com