भल्लालदेव ने बताया भद्रा है सरोगेट बच्चा

By: Sandeep Gupta Thu, 11 May 2017 1:36:00

भल्लालदेव ने बताया भद्रा है सरोगेट बच्चा

बाहुबली के फैंस इस बात को जानने के लिए बेसब्र थे कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा लेकिन बाहुबली 2 को देखने के बाद एक और सवाल उनके जेहन में रह गया। आखिर भल्लालदेव की पत्नी कौन हैं? बाहुबली फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अमरेंद्र बाहुबली का बेटा महेंद्र बाहुबली भल्लादेव से अपने पिता की मौत का बदला लेता है। फिल्म में अमरेंद्र और महेंद्र दोनों ही किरदारों को प्रभास ने निभाया था। जहां हम सभी को अमरेंद्र के परिवार के बारे में पता है वहीं किसी को यह बात नहीं मालूम चली की भल्लालदेव के किरदार की शादी कब होती है और किस तरह उनका बेटा भद्रा अचानक से अस्तित्व में आ जाता है।

bahubali,bhallal dev said bhadra is seroget child,bhallal dev,rana dagubatti

हांल ही में राणा ने सारी जिज्ञासाओं को खत्म करते हुए कहा - आप लोगों को बता सकते हैं कि वो एक सरोगेट बच्चा है। उसकी कोई मां नहीं है। ऐसा लगता है कि राणा का जवाब आपके मन में और बहुत सारे सवाल पैदा कर देंगे। दरसल भल्लाल ने इस का सीधा जवाब न देकर इसे टाला है, कुछ लोग इसे मेकर्स और कहानी की गलती भी बता रहे है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com