भल्लालदेव ने बताया भद्रा है सरोगेट बच्चा
By: Sandeep Gupta Thu, 11 May 2017 1:36:00
बाहुबली के फैंस इस बात को जानने के लिए बेसब्र थे कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा लेकिन बाहुबली 2 को देखने के बाद एक और सवाल उनके जेहन में रह गया। आखिर भल्लालदेव की पत्नी कौन हैं? बाहुबली फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अमरेंद्र बाहुबली का बेटा महेंद्र बाहुबली भल्लादेव से अपने पिता की मौत का बदला लेता है। फिल्म में अमरेंद्र और महेंद्र दोनों ही किरदारों को प्रभास ने निभाया था। जहां हम सभी को अमरेंद्र के परिवार के बारे में पता है वहीं किसी को यह बात नहीं मालूम चली की भल्लालदेव के किरदार की शादी कब होती है और किस तरह उनका बेटा भद्रा अचानक से अस्तित्व में आ जाता है।
हांल ही में राणा ने सारी जिज्ञासाओं को खत्म करते हुए कहा - आप लोगों को बता सकते हैं कि वो एक सरोगेट बच्चा है। उसकी कोई मां नहीं है। ऐसा लगता है कि राणा का जवाब आपके मन में और बहुत सारे सवाल पैदा कर देंगे। दरसल भल्लाल ने इस का सीधा जवाब न देकर इसे टाला है, कुछ लोग इसे मेकर्स और कहानी की गलती भी बता रहे है।