Friendship Day Special : सिनेमा जगत में इनकी दोस्ती की दी जाती थी मिसाल, लेकिन अब चुराते है नजरे

By: Ankur Sun, 05 Aug 2018 3:58:29

Friendship Day Special : सिनेमा जगत में इनकी दोस्ती की दी जाती थी मिसाल, लेकिन अब चुराते है नजरे

भारतीय सिनेमा को जहां उनकी फिल्मों के लिए जाना जाता हैं, वहीँ सिनेमा जगत को दोस्ती के लिए भी जाना जाता हैं। लेकिन सिनेमा जगत में ऐसी कई जोडियाँ हुई हैं जिनकी दोस्ती ने एक मुकाम हासिल किया और किन्हीं कारणों की वजह से ये दोस्ती टूट गई। आज ये जोडियाँ इन दोस्तों की ये लड़ाई इतनी गंभीर हो चुकी है कि ये अब एक-दुसरे से नजरे चुराते फिरते हैं। आज भी जब इनको अपनी दोस्तों की याद आती होगी तो यही गीत गुनगुनाते होंगे "दोस्त-दोस्त ना रहा, प्यार-प्यार ना रहा"। तो आइये जानते हैं सिनेमा जगत की उन जोड़ियों के बारे में जो अपनी दोस्ती के साथ अब दुश्मनी के लिए भी जाने जाते हैं।

best friends of bollywood,old best friends,bollywood ,करन – काजोल, कपिल शर्मा – सुनील ग्रोवर , संजय दत्त – सलमान खान, आदित्य पंचोली – रोनित रॉय , ऐश्वर्या राय – रानी मुख़र्जी

* करन – काजोल

इन दोनों की दोस्ती काफी गहरी थीं एक साथ कई फिल्में भी की लेकिन जब अजय देवगन की ‘शिवाय’ को पत्नी काजोल ने “ऐ दिल हैं मुश्किल’ के साथ क्लैश होने पर साथ दिया तो करन को यह बात ठीक नहीं लगी, नतीजा आज आपके सामने हैं। दोनों को के बार अवार्ड्स शो में देखा गया लेकिन दोनों एक दुसरे की शक्ल तक नहीं देखते।

best friends of bollywood,old best friends,bollywood ,करन – काजोल, कपिल शर्मा – सुनील ग्रोवर , संजय दत्त – सलमान खान, आदित्य पंचोली – रोनित रॉय , ऐश्वर्या राय – रानी मुख़र्जी

* कपिल शर्मा – सुनील ग्रोवर

जब तक ये दोनों एक साथ काम कर रहे थे इनकी खूब तर्रकी हो रहीं थीं लेकिन झगड़ा होते ही सुनील ग्रोवर अब धीरे-धीरे जनता की नज़र से ओझल हो रहे हैं तो कपिल शर्मा का शो बंद होने के बाद अब उनकी ‘फिरंगी’ भी फ्लॉप हो गयी है और वो डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं। साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया से कपिल शर्मा जब लौट रहे थे तब शराब के नशे में कपिल ने सुनील को मारा था और गालियां दी थीं।

best friends of bollywood,old best friends,bollywood ,करन – काजोल, कपिल शर्मा – सुनील ग्रोवर , संजय दत्त – सलमान खान, आदित्य पंचोली – रोनित रॉय , ऐश्वर्या राय – रानी मुख़र्जी

* संजय दत्त – सलमान खान

दबंग खान का रिश्ता अक्सर बॉलीवुड में बिगड़ने के लिए ज़ायदा ही मशहूर हैं। कभी शाहरुख़ तो कभी विवेक और अब उनके सबसे करीबी दोस्त संजय दत्त के साथ भी रिश्तों के कड़वाहट आ चुकी हैं। इसकी वजह यह हैं की संजय दत्त जेल से छूटकर आये तब सलमान खान उनसे मिलने नहीं गए और उनसे दूरी बनाने लगे। यही बात संजय दत्त को बुरी लगी और दोनों का रिश्ता अब ठीक नहीं रहा।

best friends of bollywood,old best friends,bollywood ,करन – काजोल, कपिल शर्मा – सुनील ग्रोवर , संजय दत्त – सलमान खान, आदित्य पंचोली – रोनित रॉय , ऐश्वर्या राय – रानी मुख़र्जी

* आदित्य पंचोली – रोनित रॉय

रोनित को एक ठन्डे दिमाग वाला इंसान माना जाता हैं लेकिन एक फाइव स्टार होटल में पार्टी के दौरान इन दोनों में किसी बात को लेकर बातचीत हो रहीं थीं जो बाद में शोर शराबे में तब्दील हो गयी और एक समय अच्छे दोस्त कहे जानेवाले आदित्य और रोनित में अब कोई रिश्ता नहीं हैं और इस बात को लागबहग 8 साल हो गए हैं।

best friends of bollywood,old best friends,bollywood ,करन – काजोल, कपिल शर्मा – सुनील ग्रोवर , संजय दत्त – सलमान खान, आदित्य पंचोली – रोनित रॉय , ऐश्वर्या राय – रानी मुख़र्जी

* ऐश्वर्या राय – रानी मुख़र्जी

दोनों ही अभिनेत्रियां एक दुसरे को काफी सपोर्ट करती थीं और दुर्गा पूजा में भी कई बार साथ देखी गयी थीं। लेकिन अभिषके बच्चन से जब रानी मुख़र्जी का प्यार और शादी दोनों टूटी तब ऐश्वर्या राय ने अभिषेक से शादी कर ली और यही वजह बनी इनकी दुश्मनी की उसके बाद सलमान खान से रिश्ता टूटने पर ऐश्वर्या राय को मिल रही फ़िल्में रानी मुख़र्जी को मिलने लगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com