'बाहुबली 2' की दहाड़ से चीन में मचा तहलका, सलमान-आमिर को दी मात, फिर भी इस खान की फिल्म से रह गई पीछे

By: Priyanka Maheshwari Sun, 06 May 2018 3:18:54

'बाहुबली 2' की दहाड़ से चीन में मचा तहलका, सलमान-आमिर को दी मात, फिर भी इस खान की फिल्म से रह गई पीछे

भारत में धमाल मचाने वाली प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2 द कनक्लूजन' ने चीन में धूम मचा रखी है। इस फिल्म ने पहले दो दिन ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म ने पहले ही दिन 19 करोड़ कमा की थी। वहीं कमाई का आंकड़ा दूसरे दिन भी जारी रहा और फिल्म ने दो दिन में 5.37 मिलियन डॉलर (35.89 करोड़ रुपये) का बिजनेस कर लिया है। दो दिन की कमाई के मामले में फिल्म ने आमिर-सलमान की फिल्मों को पछाड़ दिया है।

बता दें कि आमिर की फिल्म दंगल ने पहले दिन 14 करोड़ और सलमान के बजरंगी भाईजान ने 12 करोड़ की कमाई की थी। इन दोनों फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने के बावजूद फिल्म इस खान की फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी। हम बात कर रहे है इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम की, इस फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ की कमाई की थी। बाहुबली का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1700 करोड़ रुपए हो चुका है। यह हफ्ता 'बाहुबली 2' के लिए काफी अहम हैं, क्योंकि अगले हफ्ते हॉलीवुड फिल्म 'अवेंजर्स द इनफिनिटी वॉर' चीनी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com