गर्लफ्रेंड के साथ अरमान कोहली ने की मारपीट, बाल पकड़कर फर्श पर घसीटा, केस दर्ज

By: Priyanka Maheshwari Tue, 05 June 2018 09:09:01

गर्लफ्रेंड के साथ अरमान कोहली ने की मारपीट, बाल पकड़कर फर्श पर घसीटा, केस दर्ज

बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली पर सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। उन पर उनकी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा के साथ मारपीट करने का आरोप है। नीरू और अरमान लिव-इन रिलेशनशिप में हैं। नीरू एक फैशन स्टाइलिस्ट हैं। रविवार रात किसी बात को लेकर उनकी लड़ाई हो गई और गुस्से में अरमान ने नीरू को सीढ़ियों से धक्का दे दिया। आरोप है कि उन्होंने नीरू के बाल पकड़कर उन्हें फर्श पर घसीटा।

नीरू के सिर में चोट आई हैं और उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अरमान पर धारा 323, 326, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरू और अरमान साल 2015 से रिलेशनशिप में हैं। नीरू ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी अरमान के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की हुई हैं। बता दें कि अरमान कोहली बिग बॉस में प्रतिभागी बनकर भी आ चुके हैं। उस दौरान वह तनिषा मुखर्जी को डेट कर रहे थे, लेकिन बिग बॉस के बाद दोनों की राहें अलग हो गईं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com