ए.आर. रहमान ने की ‘99 सॉन्ग’ की रिलीज की घोषणा, संगीतकार के साथ बने लेखक व निर्माता

By: Geeta Sat, 13 Apr 2019 1:42:33

ए.आर. रहमान ने की ‘99 सॉन्ग’ की रिलीज की घोषणा, संगीतकार के साथ बने लेखक व निर्माता

ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार ए.आर.रहमान अब संगीतकार के साथ ही फिल्म लेखक और निर्माता भी बन गए हैं। गुरुवार को उन्होंने अपनी निर्मित फिल्म ‘99 सॉन्ग’ के प्रदर्शन की घोषणा सोशल मीडिया पर की है। इस फिल्म से वे बतौर लेखक भी लांच हुए हैं। रहमान ने ट्विटर पर एक शॉर्ट नोट पोस्ट किया, ‘मैं अपनी पहली फिल्म की रिलीज का अनाउंसमेंट करते हुए बेहद उत्साहित हूं। 99 सॉन्ग्स, एक पैशनेट लव स्टोरी जिसकी आत्मा संगीत है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘99 सॉन्ग्स तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में दुनियाभर में रिलीज होगी। मैं प्यार, सपॉर्ट और प्रोत्साहन के लिए सभी का धन्यवाद करता हूं।’ रहमान की यह घोषणा मार्वल ऐंथम के प्रदर्शन के बाद हुई है। गौरतलब है कि ए.आर. रहमान ने एवेंजर्स की 10 साल की जर्नी को समअप करते हुए एक स्पेशल ट्रैक कंपोज किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com