‘भागमती’ से होगा ‘पद्मावत’ का कड़ा मुकाबला, बाजी किसके हाथ

By: Geeta Wed, 24 Jan 2018 12:55:59

‘भागमती’ से होगा ‘पद्मावत’ का कड़ा मुकाबला, बाजी किसके हाथ

तमाम प्रकार के टकराव को टालते हुए अंतत: आज एकल रिलीज के तौर पर संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। यह फिल्म हिन्दी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी प्रदर्शित की जा रही है।

उत्तर भारत में तो पद्मावत के सामने कोई फिल्म नहीं है लेकिन दक्षिण भारत में पद्मावत को ‘भागमती’ से कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है। तमिल और तेलुगु भाषा में प्रदर्शित होने वाली ‘पद्मावत’ को लेकर वहाँ का दर्शक कोई खास रूचि नहीं दिखा रहा है। यहां के दर्शक का पूरा ध्यान अनुष्का शेट्टी की ‘भागमती’ पर है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग को जो प्रतिक्रिया दर्शकों की मिली है वह उत्तर भारत में प्रदर्शित होने वाली ‘पद्मावत’ को नसीब नहीें हो पायी है।

अब पद्मावत और भागमती में से किस फिल्म का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर बेहतर होगा यह तो आने वाला समय बतायेगा। दक्षिण भारतीय दर्शकों में भागमती को देखने का क्रेज ज्यादा नजर आ रहा है। वहाँ का 80 प्रतिशत दर्शक इस फिल्म को देखना चाहता है जबकि पद्मावती को मात्र 20 प्रतिशत दर्शक देखने के इच्छुक हैं। कथानक के तौर पर पद्मावत जहाँ मलिक मोहम्मद जायसी के उपन्यास पर आधारित है वहीं भागमती वर्तमान समय के एक आई.ए.एस अधिकारी की कहानी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com