रजत शर्मा के शो में पीएम मोदी को लेकर अनुपम खेर ने बोली इतनी बड़ी बात...

By: Priyanka Maheshwari Sun, 28 Jan 2018 12:22:21

रजत शर्मा के शो में पीएम मोदी को लेकर अनुपम खेर ने बोली इतनी बड़ी बात...

अनुपम खेर बॉलिवुड ऐक्टर होने के साथ-साथ मोदी सरकार के समर्थक भी जाने जाते हैं। कई बार इस चीज को लेकर उनकी आलोचना भी की जाती है। पीएम मोदी और उनकी नीतियों की तारीफ करने वाले अभिनेता अनुपम खेर एक बार फिर अपने बयानों की वजह से चर्चा में आ गए है। एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में जब अनुपम से पूछा गया कि उनके विरोधी कहते हैं कि आप जिस तरह से पीएम मोदी की तारीफें करते हैं उसे देखते ही लोग आपको उनका चमचा बता देते हैं तो जवाब में अनुपम ने कहा, 'लोग बिल्कुल सही बोलते हैं कि मैं मोदी का चमचा हूँ। किसी की बाल्टी होने से अच्छा है मोदी का चमचा होना।' अनुपम ने कहा कि हमारे देश में जो भी अपनी जाति या धर्म के बारे में बोलता है, उसे सचेत कर दिया जाता है। उन्होंने अपना कलावा दिखाते हुए कहा, 'इसे मेरी मां ने लगाया है। यह किसी धार्मिक कारण से नहीं है। मैं ताबीज भी पहनता हूं जो मुझे मुस्लिम पीर ने दिया है। यह है हिन्दुस्तान की असली पहचान।'

अनुपम से यह सवाल इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम के दौरन पूछा गया। इंडिया टीवी के संपादक रजत शर्मा के साथ अनुपम खेर के इंटरव्यू का ये कार्यक्रम अभी टेलीकास्ट नहीं हुआ है। रजत शर्मा ने अनुपम खेर के साथ हुए इंटरव्यू की एक छोटी सी क्लिपिंग शेयर की है। आपको बता दें कि अनुपम खेर पीएम मोदी का चमचा होने की बात पर एक बार पहले भी इस तरह का बयान दे चुके हैं।

अनुपम खेर एक्टिंग स्कूल फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चैयरमैन का पद भी संभाल रहे हैं। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री की तारीफ की हो बता दें कि कश्मीरी पंडितों को लेकर भी अनुपम खेर आवाज उठाते रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com