लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए अमिताभ, चैकअप के बाद मिली छुट्टी

By: Priyanka Maheshwari Sat, 10 Feb 2018 11:27:11

लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए अमिताभ, चैकअप के बाद मिली छुट्टी

शुक्रवार सुबह अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म 102 नॉट आउट का टीजर जारी हुआ था, जिसकी दर्शकों ने बहुत प्रशंसा की है। वहीं दूसरी ओर इसी दिन वे गर्दन में दर्द की शिकायत के कारण लीलावती अस्पताल पहुँचे जहाँ उन्हें भर्ती कर लिया गया। इस बात की पुष्टि लीलावती अस्पताल ने की है कि अमिताभ बच्चन को गर्दन में दर्द के कारण भर्ती किया गया था लेकिन अच्छी तरह से चैकअप हो जाने के बाद उन्हें रात को ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

102 नॉट में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर 27 साल बाद परदे पर एक साथ दिखायी देंगे। यह पिता-पुत्र की प्रेम कहानी है जो अपनी जिन्दगी को मजे हंसते-रोते-गाते गुजार रहे हैं। टीजर को देखने के बाद अहसास हुआ कि क्योंकर इस जोड़ी को 27 साल तक कोई साथ नहीं लाया। उम्दा अभिनय, जबरदस्त टाइमिंग और कैमेस्ट्री कमाल है यह फिल्म प्रदर्शन के बाद बॉक्स ऑफिस पर जरूर धमाल मचायेगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com