पुलवामा आतंकी हमला : इंडियन फिल्म इंड्रस्टी में पाकिस्तानी अभिनेता और कलाकारों पर लगा बैन, एसोसिएशन ने कहा- हम देश के साथ

By: Priyanka Maheshwari Mon, 18 Feb 2019 2:00:52

पुलवामा आतंकी हमला : इंडियन फिल्म इंड्रस्टी में पाकिस्तानी अभिनेता और कलाकारों पर लगा बैन, एसोसिएशन ने कहा- हम देश के साथ

गुरुवार यानि 14 फरवरी, 2019 को हुए पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terrorist Attack) के बाद अब पाकिस्तान (Pakistan) पर चौतरफा दबाव बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके चलते ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (All Indian Cine Workers Association) ने फिल्म उद्योग में काम करने वाले पाकिस्तानी अभिनेताओं और कलाकारों पर बैन लगा दिया गया है। पुलवामा आतंकी के बाद पाकिस्तान को सीधे तौर पर यह दूसरा झटका दिया गया है। इससे पहले भारत सरकार ने वर्ष 1996 में पाकिस्तान को दिए गए मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा भी वापस ले लिया था। साथ ही कूटनीतिक तौर पर सभी देशों को पाकिस्तान के खिलाफ लामबंद करना शुरू कर दिया।

पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि आधिकारिक प्रतिबंध के बावजूद यदि कोई संगठन पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर जोर देता है, तो AICWA उन्हें प्रतिबंधित करेगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पत्र में पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की गई है, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

इसी गंभीर स्थिति में अजय देवगन ने ट्वीट किया कि उनकी आगामी फिल्म 'टोटल धमाल' पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। टोटल धमाल में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित सहित एक मल्टी-स्टार कास्ट है, और यह शुक्रवार 22 फरवरी को स्क्रीन पर आएगी। इसके अलावा टोटल धमाल की टीम ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को भी 50 लाख रुपए का दान दिया है।

वहीं सभी राजनीतिक दलों ने इस आतंकवादी हमले का एक सुर में विरोध किया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकारी कार्यक्रमों और राजनीतिक रैलियों में भी कह चुके हैं कि सेना को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने की खुली छूट दे दी गई है।

वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी कह चुके हैं कि आतंकी हमले के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां एक हैं और हम देश को टूटने नहीं देंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com