ट्विटर के बाद इस बॉलीवुड सितारे का फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट भी हुए हैक

By: Priyanka Maheshwari Mon, 12 Feb 2018 3:49:12

ट्विटर के बाद इस बॉलीवुड सितारे का फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट भी हुए हैक

हाल में यह खुलासा हुआ था कि मंगलवार को अभिषेक बच्चन का ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया था, लेकिन ट्विटर के बाद अब हैकर्स ने अभिषेक बच्चन का इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज भी हैक कर लिया गया है। इतना ही नहीं हैकर्स ने अभिषेक बच्चन का फेसबुक पेज करके कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। इसमें एक फोटो अमिताभ बच्चन और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की थी। इसके बाद एक अन्य फोटो के साथ लिखा गया था, ' आई लव यू कटरीना कैफ।' हालांकि इस बात की सूचना मिलते ही तुंरत अकाउंट को सुरक्षित कर लिया गया है और अब अभिषेक बच्चन को उनके इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट का एक्सेस भी मिल चुका है।

अभिषेक बच्चन का इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज हैक करने के बाद हैकर्स ने उनके अकाउंट पर कुछ चौंका देने वाली तस्वीरें पोस्ट की थीं। इन तस्वीरों में पहली तस्वीर में अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन और इजरायल के प्राइम मिनिस्टर बेनंजिम नेतनयाहू के बीच में खड़े होकर उन्हें देखते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं एक दूसरे पोस्ट के कैप्शन में आई लव यू कैटरीना कैफ लिखा गया है। इसके अलावा अभिषेक बच्चन के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर हैकर्स ने एक फलस्तीन के झंडे की फोटो भी शेयर की थी।

facebook,instagram,hacked,abhishek bachchan,bollywood,bollywood news ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,अभिषेक बच्चन,ट्विटर,फेसबुक

इससे पहले मंगलवार को अभिषेक बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था, जिसमें बाद अभिषेक बच्चन ने बाद में खुद ट्वीट कर लिखा था कि हां, मेरा अकाउंट हैक हो गया था। बता दें अनुपम खेर, किरण खेर और भारतीय जनता पार्टी के नेता राम माधव का भी अकाउंट इस तरह से हैक हुआ था जिस पर आई लव पाकिस्तान और उर्दू में कुछ लिखा आ रहा था इसके साथ ही पाकिस्तानी झंडे भी उनके ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com