अदनान ने शेयर की अपनी बेटी की तस्वीर
By: Megha Thu, 13 July 2017 6:58:57
पॉपुलर सिंगर अदनान सामी के घर मई में एक क्यूट बेटी मेदिना ने जन्म लिया था। अदनान सामी ने कहा था कि वो हमेशा से एक बेटी चाहते थे। अदनान सामी ने अपनी बेटी मेदिना की बेहद क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं जो इतनी प्यारी है कि आप भी बस देखते रह जाएंगे। अदनान सामी मई में पिता बने थे और तब भी उन्होंने कहा था कि "उनकी पत्नी रोया उनके पीछे ढाल बनकर खड़ी रहती हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनकी बेटी उनके लिए नई प्रेरणा बनकर आई हैं और मेरी दुनिया उनके ही आस पास है।
It gives me great pleasure in sharing the photos of our beloved daughter Medina with you...
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) 12 July 2017
May God bless her always...🙏💖😊 pic.twitter.com/FbSOPLxtqC
कुछ समय पहले ही उन्होंने कहा था कि वो चाहते हैं कि उनके बच्चे बिल्कुल देसी हो।मदीना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते ही वायरल हो गई और हर कोई मदीना तारीफ करते नहीं थक रहा है। अदनाम सामी को भी इन तस्वीरों में देखकर लग रहा है वो फादरहुड को पूरी तरह से इंज्वॉय कर रहे हैं।