डांस परफॉर्मेंस के दौरान यह मशहूर एक्ट्रेस हुई छेड़छाड़ की शिकार, कपड़े फाड़ने की कोशिश

By: Priyanka Maheshwari Wed, 25 Apr 2018 6:34:42

डांस परफॉर्मेंस के दौरान यह मशहूर एक्ट्रेस हुई छेड़छाड़ की शिकार, कपड़े फाड़ने की कोशिश

ओडिशा की मशहूर एक्ट्रेस उसासी मिश्रा एक कार्यक्रम के दौरान छेड़छाड़ की शिकार हो गई हैं। अभिनेत्री ने छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। उसासी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने साथ हुई घटना का दर्द रोते हुए बयां कर रही हैं। वीडियो में उसासी ने बताया है किवह शनिवार को अंगुल जिले के डेरांग गांव में एक शो करने के लिए गई थीं, जहां पर तीन लोगों ने उन्हें घेर लिया और कपड़े फाड़ने की कोशिश की।

उसासी ने पुलिस में दर्ज शिकायत पत्र में इद्रमणि साहू और उसके दो बेटों पर शारीरिक प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है। इस्टर्न ब्लू ओपेरा द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में उसासी डांस परफॉर्मेंस दे रही थीं तभी उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई। उसासी ने आरोप लगाया है कि उनके साथ हुए शारीरिक प्रताड़ना के अलावा उनकी गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचाया गया। उसासी ने बताया है- 'मैं सोच कर कांप जाती हूं कि कैसे तीन लोगों ने मुझे घेर लिया और मेरे कपड़े फाड़ने की कोशिश की। यह पूरी घटना रात के करीब 11.45 बजे हुई। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। मैं अपने आप को सिर्फ इस वजह से सुरक्षित कर सकी क्योंकि मैं तायक्वांडो जानती हूं।' इसके बाद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए भी बताया कि उसने खुद को कैसे बचाया? हालांकि बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी गई। पोस्ट में उसासी ने लिखा- 'वह मेरे कपड़े फाड़ने की कोशिश कर रहे थे, मैंने उनसे लड़ाई की और खुद को बचाया।' रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए पुलिस ने बताया- हमनें अभिनेत्री की ओर से एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com