प्रसिद्ध कन्नड़ अभिनेत्री जयंती के निधन की खबर निकली झूठी, अस्थमा के चलते अस्पताल में थीं भर्ती
By: Priyanka Maheshwari Wed, 28 Mar 2018 09:04:40
कल यानि मंगलवार रात खबर थी कि काफी समय से बीमार चल रही प्रसिद्ध कन्नड़ अभिनेत्री जयंती का निधन बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में हो गया। लेकिन जैसें ही यह खबर जयंती के परिवार वालों को मिली तो उनकी तरफ से खबर का खंडन किया गया। परिवार के मुताबिक, जयंती का अस्पताल में इलाज चल रहा है और वो रिकवर कर रही हैं।
अभिनेत्री जयंती 73 वर्ष की हैं। उन्हें क्रोनिक अस्थमा की बीमारी हैं रविवार को उन्हें बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जयंती को सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल ले जाया गया था। उनका जन्म 6 जनवरी 1945 को कर्नाटक में हुआ। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत बाल कलाकार के तौर पर की। उन्होंने अभिनय, प्रोडक्शन और गायकी में हाथ आजमाया।
जयंती 1960 से फिल्मों में एक्टिव थीं और वे 70-80 के दशक में काफी पीक पर रहीं। वे जेमिनी गणेशन, MGR और जयललिता जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। उन्होंने मलयालम, तमिल, तेलुगु सहित अन्य भाषाओं को मिलाकर करीब 500 फिल्मों में काम किया है। जयंती अपनी एक्टिंग के बलबूते पर Abhinaya Sharadhe और नेशनल अवॉर्ड तक जीत चुकी हैं। उन्होंने 60 के दशक में 3 बॉलीवुड फिल्मों तीन बहुरानियां, तुमसे अच्छा कौन है और गुंडा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
उनकी इस बीमारी की जानकारी उनके बेटे कृष्ण कुमार ने एक कन्नड़ न्यूज चैनल को दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि मेरी मां जयंती लंबे समय से अस्थमा बीमारी से ग्रसित हैं। जब भी उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है तो डॉक्टर्स उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह देते हैं।