आमिर के हाथ में 4 फिल्में, कौन करेंगे पहली, माह के अंत में होगी घोषणा

By: Geeta Mon, 28 Jan 2019 5:34:42

आमिर के हाथ में 4 फिल्में, कौन करेंगे पहली, माह के अंत में होगी घोषणा

बॉक्स ऑफिस पर गत वर्ष बुरी तरह से असफल रहे आमिर खान इन दिनों 4 फिल्मों की पटकथा का ध्यान से अध्ययन कर रहे हैं। इन चार फिल्मों को लेकर वे काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। और इन्हीं 4 में से कौन सी फिल्म वे पहले शुरू करेंगे इसकी जानकारी वे स्वयं इस माह के अंत तक देंगे। इस बात की जानकारी पत्रकारों को स्वयं आमिर खान ने दी है, जब वे अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म रूबरू रोशनी को लेकर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

आमिर खान ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में बताया कि इन दिनों मैं चार फिल्मों की पटकथाओं में व्यस्त हूं। चारों ही शानदार कहानियाँ हैं। इनमें से दो कहानियों के लिए मुझे अपना वजन कम करने की आवश्यकता है। इसलिए मैंने खास डाइट लेनी शुरू की है। मेरे किरदार के हिसाब से शेप में आना जरूरी है। आमिर का अगला प्रोजेक्ट क्या होगा, इस सवाल के जवाब में आमिर ने कहा, इस महीने के अंत तक मैं यह घोषणा कर दूंगा कि मैंने क्या फाइनल किया है। हालांकि मैं चारों पटकथाओं पर ध्यान से काम कर रहा हूं।

aamir khan,4 movies,entertainment news ,प्रोडक्शन हाउस , बॉक्स ऑफिस, आमिर खान

आमिर खान ने महाभारत प्रोजेक्ट के सवाल पर कहा, ये अफवाह मुझे नहीं पता किसने उड़ाई कि मैं महाभारत बनाने जा रहा हूं। मैंने कभी ऑफशियिल घोषणा नहीं की। आमिर खान ने ये जरूर कहा कि जब कभी यह फिल्म बनेगी मैं इसकी घोषणा जरूर करूंगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com