'पद्मावत' रिलीज हुई तो FB लाइव पर कर लूंगा आत्महत्या, VIDEO वायरल

By: Priyanka Maheshwari Sat, 20 Jan 2018 6:43:30

'पद्मावत' रिलीज हुई तो FB लाइव पर कर लूंगा आत्महत्या, VIDEO वायरल

फिल्म पद्मावत रिलीज़ को लेकर पहले से ही क्या कम परेशानी थी कि ऐसे में एक और मुसीबत आ पड़ी है। खबर है कि सोशल मीडिया पर एक शख्स की फिल्म के विरोध में वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह ये कहता नजर आ रहा है कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो वह लाइव आत्महत्या कर लेगा।

बता दें कि ये अजीबोगरीब धमकी देने वाले शख्स का नाम उपदेश राणा है और उसके फेसबुक अकाउंट की डिटेल से पता चलता है कि वे यूपी के मेरठ का रहने वाला है। लेकिन फिलहाल वे मुंबई में ही रह रहा है। इस शख्स ने अपने फेसबुक इंट्रो में लिखा हुआ है- 'जेहादी मानसिकता वालों का बाप।' शख्स ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है- ‘अगर हरसंभव कोशिश के बाद भी पद्मावत मूवी नहीं रुकी तो मां पद्मावती की सौगंध, रिलीज डेट के दिन ही फेसबुक लाइव पर आत्मदाह कर लूंगा।’

इतना ही नहीं धमकी देने वाले इस शख्स ने लाइव वीडियो में पद्मावत की रिलीजिंग पर रोक लगाने की मांग की है। शख्स का ये पोस्ट और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। यहां तक कि कुछ ही घंटों में इस विडियो को हजारों यूजर्स देख चुके है।

बता दे, विवादों में चल रही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि फिल्म सभी राज्यों में रिलीज होगी। वही जिन राज्यों में इस पर बैन लगाया गया था उस ऑर्डर पर स्टे लगा दिया गया है। बता दे, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश की सरकारों ने अपने यहां बैन कर दिया था। जिसके बाद बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में निराशा का माहौल पैदा हो गया था। इसके बाद फिल्म के निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई कि वो उनकी फिल्म को पूरे देश में रिलीज करने की इजाजत दे। सुप्रीम कोर्ट सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि फिल्म की रिलीजिंग के दौरान ये राज्यों की जिम्मेदारी है कि वे कानून व्यवस्था को संभालें।

इस फैसले के बाद फिल्म के निर्माताओं को बहुत बड़ी राहत मिली है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com