बॉलीवुड के 7 सबसे अमीर अभिनेता जिनकी कमाई जान उड़ जायेंगे आपके होश
By: Ankur Thu, 04 Jan 2018 3:13:06
बॉलीवुड के एक्टर्स की कमाई के बारे में जितनी बात की जाये वो कम हैं। क्योंकि बॉलीवुड के अभिनेताओं की कमाई करोड़ों में होती हैं जो किसी बड़े बिजनेसमैन से कम नहीं हैं। हांलाकि बॉलीवुड एक्टर्स के कमाई के स्त्रोत फिल्मों के अलावा भी कई होते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ बॉलीवुड अभिनेताओं की अमीरी के बारे में। जिनको जानकर आपको आश्चर्य जरूर होगा। आइये जानते हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेता के बारे में
* शाहरुख़ खान :
लोकप्रिय रूप से किंग खान के नाम से जाने जाने वाले, शाहरुख खान भारत में सबसे अमीर अभिनेताओं की सूची में निर्विवाद नेता हैं। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर अभिनेता होने के अलावा, उनके पास 600 मिलियन डॉलर की संपत्ति है। वह एक प्रोडक्शन हाउस के मालिक है जिसका नाम ‘रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट’ है। वे IPL टीम ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ के मालिक भी है। वह प्रत्येक फिल्म के 50 करोड़ रुपये का शुल्क लेते है।
* अमिताभ बच्चन :
‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन के पास करीब 402 मिलियन डॉलर की परिसंपत्ति है। फिल्म और टीवी शोस के अलावा अमिताभ का कई विदेशी और स्वदेशी कंपनियों में इन्वेस्टमेंट है जिससे इन्हे करोड़ों की कमाई होती है।
* सलमान खान :
वह एक भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्माता और टेलीविजन होस्ट भी है। सलमान खान बॉलीवुड में सबसे लोकप्रिय अभिनेता हैं और Big Boss जैसे शो होस्ट कर दर्शकों को मनोरंजन करते हैं। उनका नेट वर्थ 200 मिलियन डॉलर है।
* आमिर खान :
आमिर खान के पास लगभग 185 मिलियन डॉलर की संपत्ति है। ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के नाम से मशहूर आमिर केवल चुनिंदा फिल्मों में ही काम काम करते हैं। इनके प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली फिल्मों से होने वाला मुनाफा भी इनकी नेट वर्थ में शामिल है।
* अक्षय कुमार :
‘खिलाड़ी कुमार’ के नाम से विख्यात अक्षय कुमार ने फिल्मों में खुद को स्थापित करने के लिए बहुत संघर्ष किया है। आज वे बॉलीवुड के सबसे कामयाब अभिनेता हैं। उनकी कुल संपत्ति 180 मिलियन डॉलर के आसपास है।
* ऋतिक रोशन :
सुपर हीरो ऋतिक रोशन के पास 100 मिलियन डॉलर की कुल संपत्ति है। सुंदर हंक ने “कहो न प्यार है” के साथ अपना करियर शुरू किया और “कोई मिल गया”, “क्रिश”, “क्रिश 3” और “जोधा अकबर” जैसी कुछ जबरदस्त हिट फ़िल्में दीं है।
* रणबीर कपूर :
70 मिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ देश के युवा दिल का धड़कन है, रणबीर कपूर, जो 80 के दशक के सुपर स्टार, ऋषि कपूर के पुत्र है। उन्होंने “बचना ए हसिनो”, “ये जवानी है दीवानी” और “अजब प्रेम की गजब कहानी” जैसी फिल्मों के साथ बड़ी सफलता पाई है।