63rd Jio Filmfare Awards: देखें किस-किस को मिले अवॉर्ड्स...
By: Priyanka Maheshwari Sun, 21 Jan 2018 01:12:28
फिल्म इंडस्ट्री के साल का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो- 63वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आगाज हो चुका है। सितारों से भरी इस शाम में कई सेलेब्स रेड कार्पेट पर आना शुरू हो गया है। इस दौरान अलग - अलग कैटेगरी में कई फिल्मी हस्तियों को सम्मानित किया गया है। देखें किस-किस को मिले अवॉर्ड्स...
* बेस्ट ऐक्ट्रेस (पॉप्युलर) का फिल्मफेयर अवॉर्ड जिन्हें मिला है, वह हैं 'तुम्हारी सुलु' की ऐक्ट्रेस विद्या बालन।
* बेस्ट फिल्म (पॉप्युलर) का जियो फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला इरफान खान और सबा कमर स्टारर फिल्म 'हिन्दी मीडियम' को।
* बेस्ट डायरेक्टर (पॉप्युलर) का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला फिल्म 'बरेली की बर्फी' के लिए अश्विनी अय्यर तिवारी को।
* बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स) का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया राजकुमार राव की फिल्म 'न्यूटन' को।
* जियो फिल्मफेयर बेस्ट शॉर्ट फिल्म (नॉन-फिक्शन) अवॉर्ड 'इनविज़िबल विंग्स' को, जिसे निर्देशित किया है हरि एम. मोहनन ने।
* जियो फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड 'अ डेथ इन द गंज' के लिए कोंकणा सेन शर्मा को दिया गया।
* जियो फिल्मफेयर बेस्ट ऐक्टर, सपॉर्टिंग रोल (मेल) का अवॉर्ड राजकुमार राव को उनकी फिल्म 'बरेली की बर्फी' के लिए दिया गया।
* जियो फिल्मफेयर ऐक्टर, सपॉर्टिंग रोल (फीमेल) का अवॉर्ड मेहर विज को उनकी फिल्म 'सीक्रेट सपरस्टार' के लिए दिया गया।
* जियो फिल्मफेयर बेस्ट डायलॉग का अवॉर्ड हितेश केवल्या को फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के लिए मिला।
* जियो फिल्मफेयर बेस्ट ऑरिजनल स्टोरी का अवॉर्ड फिल्म 'न्यूटन' के लिए अमित वी. मसूरकर को दिया गया।
* जियो फिल्मफेयर बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड 'मुक्ति भवन' के लिए शुभाशीष भूटियानी को दिया गया।
* जियो फिल्मफेयर का पीपल चॉइस शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड मिला उमेश भागडे को 'अनाहूत' के लिए।
* जियो फिल्मफेयर बेस्ट ऐक्टर, शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड फिल्म 'खुजली' के लिए जैकी श्रॉफ को दिया गया।
* जियो बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड 'जूस' के लिए दिया गया नीरज घेवन को।
* बेस्ट म्यूजिक ऐल्बम का अवॉर्ड मिला 'जग्गा जासूस' के लिए प्रीतम को।
* बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड फिल्म 'जग्गा जासूस' में 'गलती से मिस्टेक' गाने के लिए अमिताभ भट्टाचार्य को मिला।
* बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) का फिल्मफेयर खिताब मिला 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में 'रोके न रुके नैना' के लिए अरिजीत सिंह को मिला।
* बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) का खिताब मिला मेघना मिश्रा को फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' से 'नचदी फिरा' के लिए।
* सिरशा रे को अ डेथ इन गंज के लिए बेस्ट सिनेमटॉग्रफी का अवॉर्ड दिया गया।
* फिल्म टाइगर जिंदा है के लिए टॉम स्ट्रूदर्स को बेस्ट ऐक्शन अवॉर्ड मिला।
* नितिन बैद को ट्रैप्ड फिल्म के बेस्ट एडिटिंग अवॉर्ड दिया गया।
* अनीस जॉन को 'ट्रैप्ड' फिल्म के लिए बेस्ट साउंड डिजाइन का अवॉर्ड मिला।
* पारुल सोंध को 'डैडी' के लिए बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड दिया गया।
* रोहित चतुर्वेदी को 'अ डेथ इन गंज' के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड दिया गया।
* प्रीतम को फिल्म जग्गा जासूस के लिए बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर अवॉर्ड दिया गया।
शो से पहले स्टार्स ने जबरदस्त तैयारियां की हैं। अवॉर्ड्स शो को होस्ट कर रहे हैं बॉलिवुड के किंग शाहरुख खान।
It’s going to be bigger and better. And you can watch it as it happens
— Filmfare (@filmfare) January 20, 2018
Catch all the red carpet action of the #JioFilmfareAwards LIVE on Twitter starting 8PM IST tonight. https://t.co/jkOsEm3Ldf