आ गया है पहला 5G स्मार्टफोन
By: Abhishek Mon, 27 Feb 2017 2:07:52
कभी मोबाइल बनाने में दिग्गज रही कम्पनी nokia ने फिर से कमबैक करते हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में दुनिया का पहला 5g स्मार्टफोन लांच किया है। हालाँकि इसके बारे कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं आयी है कम्पनी ने nokia 3, nokia 5,nokia 6 के नाम से एंड्राइड फोन भी बाज़ार में उतारे हैं।
कभी nokia का पहचान रहा मॉडल 3310 भी nokia ने फिर से बाज़ार में उतारा है। खास बात यह है की इस बार इसे कैमरे और इन्टरनेट के साथ लाया गया है। टॉक टाइम २२ घंटे के साथ स्टैंड बाई मोड पर यह1 महीने तक बैटरी बैकअप दे सकता है इसकी कीमत लगभग 3600 रूपये रखी गई है। अन्य प्रोडक्ट्स में nokia कार्डियो और nokia वाच भी बाज़ार में लाये जा रहे है।