दुनिया के 5 सबसे तेज गेंदबाज

By: Ankur Wed, 24 Jan 2018 10:42:34

दुनिया के 5 सबसे तेज गेंदबाज

क्रिकेट में जितना योगदान बल्लेबाज का माना जाता है उससे ज्यादा योगदान गेंदबाज का माना जाता हैं। हांलाकि तवज्जो बल्लेबाज को ही मिलती आई हैं। लेकिन कुछ ऐसे गेंदबाज ही हैं जिन्होनें अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों के बारे में। जिन्होनें अपनी तेजी दिखाते हुए इतनी तेज गेंद डाली हैं जो खुद में एक वर्चस्व की बात हैं। तो आइये जानते हैं उन टॉप तेज गेंदबाजों के बारे में

fastest bowler,shoaib akhtar,brett lee,shaun tait,jaifery thompson,andi roberts,cricket,cricket news ,दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज

* शोएब अख्तर :

क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज रफ्तार गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर के नाम है। विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 2003 में न्यूलैंड्स में हुए मैच में शोएब अख्तर ने ये गेंद फेंकी थी जिसे दुनिया की सबसे तेज गेंद माना जाता है। जिसकी गति 161.3 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इसी के साथ शोएब अख्तर आईसीसी के अंतरराष्ट्रीय मैच में पहले गेंदबाज बन गए जिसने 100 मील प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की।

fastest bowler,shoaib akhtar,brett lee,shaun tait,jaifery thompson,andi roberts,cricket,cricket news ,दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज

* ब्रेट ली :

ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज ब्रेट ली ने साल 2005 में नेपियर में हुए मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ ये गेंद फेंकी। जिसकी गति 161.1 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इस गेंद के साथ ही शोएब अख्तर के बाद वो ऐसे दूसरे गेंदबाज बन गए जिसने आईसीसी के मैच में 100 मील प्रति घंटा के रफ्तार से गेंदबाजी की।

fastest bowler,shoaib akhtar,brett lee,shaun tait,jaifery thompson,andi roberts,cricket,cricket news ,दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज

* शॉन टेट :

ऑस्ट्रेलिया के शॉन टेट ने साल 2010 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ ये गेंद फेंकी थी। जिसकी गति 161.1 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इससे पहले टेट पाकिस्तान के खिलाफ 160।7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंक चुके थे।

fastest bowler,shoaib akhtar,brett lee,shaun tait,jaifery thompson,andi roberts,cricket,cricket news ,दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज

* जेफरी थॉम्पसन :

जेफरी थॉम्पसन को दुनिया के सर्वकालिक सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार किया जाता है। जेफरी के क्रिकेट करियर के दौरान गेंदबाजों की स्पीड मापने की आधुनिक मशीनें नहीं थी इसिलए उनके रिकॉर्ड को लेकर अक्सर विवाद रहता है। 1976 में गेंदबाजी की रफ्तार से जुड़े एक अध्ययन के दौरान नेट पर गेंदबाजी करते हुए जेफरी ने 160.6 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से गेंद फेंकी थी।

fastest bowler,shoaib akhtar,brett lee,shaun tait,jaifery thompson,andi roberts,cricket,cricket news ,दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज

* एंडी रॉबर्ट्स :

वेस्टइंडीज के विश्व विख्यात तेज गेंदबाजों में शामिल एंडी रॉबर्ट्स ने 1975 में डब्ल्यूएसीए में हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये गेंद फेंकी थी। जिसकी गति 159.5 किलोमीटर प्रति घंटा थी। एंडी रॉबर्ट्स ने उस जमाने में गेंदबाज की जब टेस्ट क्रिकेट को बोलबाला था। रॉबर्ट्स को क्रिकेट इतिहास के सबसे मारक और श्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार किया जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com