1978: दर्शकों को आश्चर्यचकित करेगी किशोर हॉरर फिल्म
By: Geeta Sun, 05 May 2019 7:22:29
स्त्री, परी और घोल सरीखी डरावनी फिल्मों की सूची में एक और फिल्म का नाम जुड़ गया है। क्रिसेंडो म्यूजिक एंड फिल्म्स से केएसएम फिल्म्स के साथ मिलकर ‘1978’ नामक एक किशोर हॉरर थ्रिलर फिल्म बनाई है। इस फिल्म का निर्देशन अजीज जी ने किया। इस फिल्म में सभी कलाकार नए हैं। इस थ्रिलर हॉरर फिल्म की खूबी इसका संगीत है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि ज्यादातर अभिनेताओं ने अपना गाना स्वयं गाया है। ज्यादातर कलाकार अच्छे गायक थे और यह भी तय किया गया था कि वे फिल्म में अपनी खुद की लाइनें गाएंगे। यह संभवत: पहली बार है कि सभी अभिनेताओं ने एक फीचर फिल्म में अपने लिए प्लेबैक दिया है।
केएसएम के कुणाल मल्ला कहते हैं, फिल्म अच्छी दिख रही है। इसे अच्छे हॉरर फ्लिक के सभी तत्व मिल गए हैं और हम कंटेंट के प्रति आश्वस्त हैं। सभी नए काम करने वालों ने उत्कृष्ट काम किया है और प्रदर्शन के मामले में हमारी उम्मीदों से परे चले गए हैं जिन्होंने फिल्म को मनोरंजक और दर्शकों को सीट से बंधाने का काम किया है।