लम्बे समय तक टिका रहेगा आपका मेकअप, आजमाए ये टिप्स

By: Ankur Sat, 28 Sept 2019 4:33:45

लम्बे समय तक टिका रहेगा आपका मेकअप, आजमाए ये टिप्स

अक्सर देखा जाता हैं कि महिलाऐं खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं। लेकिन कई बार ज्यादा गर्मी होने की वजह से मेकअप के हटने की समस्या बनी रहती है। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं कि मेकअप करते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाए और इस तरह मेकअप किया जाए कि पसीने की वजह से मेकअप हटने का डर ना रहें। इसलिए आज हम आपके लिए मेकअप से जुड़े कुछ टिप्स लेकर आए हैं जो इस स्थति में आपके बड़े काम आएंगे।

मिस्ट का करें इस्तेमाल

स्किन को तरोताजा बनाए रखने के लिए टोनर या मिस्ट स्प्रे का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। आप इसे मेकअप (Makeup) करने से पहले लगाएं। इनमें विटामिन सी, ग्रीन टी, फ्रूट वॉटर जैसे ऑप्शन मौजूद हैं जो आपके स्किन के इन्फ्लेमेशन को कम कर सकते हैं।

makeup tips,beauty tips,beauty,eye make up,face make up ,मेक अप टिप्स, ब्यूटी टिप्स

डार्क लिपस्टिक ना चुनें

चटकदार रंग वाले लिप कलर बहुत आकर्षित लगते हैं लेकिन अगर ये खराब हो जाएं तो आपका लुक तबाह हो सकता है। इसकी जगह आप लाइट कलर लिपस्टिक (Lipistic) का चुनाव कर सकते हैं जिसके स्मज हो जाने के बावजूद लुक ज्यादा खराब नहीं लगेगा।

पाउडर का करें इस्तेमाल

अगर हर बार आपका मस्कारा खराब होकर फैल जाता है तो आप अपनी आंखों के नीचे ट्रांसलूसेंट पाउडर डैब कर सकते हैं। इसकी मदद से आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकने में मदद मिलेगी।

अपना आई मेकअप रखें वॉटरप्रूफ

शिमरी और क्रीम आईलाइनर के बाद आंखों की खूबसूरती बढ़ जाती है लेकिन अगर वो वॉटरप्रूफ नहीं है तो आपके लिए मुश्किल हो सकती है। आंखों का मेकअप खराब होने के बाद लुक बुरी तरह से बिगड़ जाता है।

मेकअप की लेयर रखें कम

फाउंडेशन की मोटी परत लगाने से बचें। ये आपके स्किन पोर्स को ब्लॉक कर देता है और इसकी वजह से नमी वाले मौसम में मेकअप खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। अगर आप इसका प्रयोग करना ही चाहते हैं तो बहुत लाइटवेट फाउंडेशन (Foundation) इस्तेमाल करें जो आपकी त्वचा को सांस लेने का मौका दे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com