अक्सर ये ब्यूटी मिस्टेक्स करती है महिलाएं, जानें और रहें सतर्क

By: Ankur Tue, 21 Apr 2020 6:31:50

अक्सर ये ब्यूटी मिस्टेक्स करती है महिलाएं, जानें और रहें सतर्क

हर महिला अपनी खूबसूरती की चाहत को पूरा करने के लिए कई जतन करती हैं। लेकिन अक्सर देखा गया है कि महिलाएं कई बार इन जातः के दौरान कुछ गलतियां कर बैठती हैं जो उन्हीं की खूबसूरती पर भारी पड़ जाती हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही ब्यूटी मिस्टेक्स की जानकारी लेकर आए हैं जिन्हें जान सतर्क होने की जरूरत हैं ताकि आगे आपको कोई परेशानी ना हो। तो आइये जानते हैं इन ब्यूटी मिस्टेक्स के बारे में।

पूरे बालों में कंडीशनर लगाना

अधिकतर महिलाएं अपने बालों में शैंपू की तरह ही कंडीशनर का प्रयोग करती हैं। उन्हें शैंपू और कंडीशनर में फ़र्क़ ही मालूम नहीं होता है। शैंपू बालों में जमी धूल-मिट्टी को साफ़ करता है, जबकि कंडीशनर बालों को पोषित कर उन्हें नमी और मज़बूती प्रदान करता है। कंडीशनर को स्काल्प पर लगाने की बजाय बालों के सिरे पर लगाना चाहिए। कंडीशनर को स्काल्प पर लगाने से बालों की जड़ें चिपचिपी हो जाती हैं और बाल ऑयली दिखते हैं। ऐसे में कंडीशनर को उंगलियों के पोरों से कान की ओर से शुरू करते हुए बालों के निचले सिरे तक लगाएं। इस तरह लगाने पर बालों को वॉल्यूम मिलता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,beauty mistakes ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, ब्यूटी मिस्टेक्स

मॉइश्‍चराइज़र एब्ज़ॉर्ब हुए बिना ही फाउंडेशन लगाना

मॉइश्‍चराइज़र की नमी के कारण चेहरे पर मेकअप की पतली परत साफ़ दिखती है। इसलिए जब स्किन अच्छी तरह से मॉइश्‍चराइज़र को सोख ले, तभी फाउंडेशन का इस्तेमाल करें, नहीं तो चेहरे पर धब्बे नज़र आते हैं। ऐसे में त्वचा पर मॉइश्‍चराज़र लगाने के बाद थोड़ी देर रुकें। तब तक त्वचा मॉइश्‍चराइज़र को अच्छी तरह से एब्ज़ॉर्ब कर लेगी। अगर आपके पास समय की कमी है, तो मॉइश्‍चराइज़िंग करने के बाद चेहरे को टिश्यू पेपर से साफ़ करें। टिश्यू पेपर से ब्लॉट करने पर चेहरे की अतिरिक्त तैलीयता निकल जाएगी। उसके बाद आप चेहरे पर फाउंडेशन लगा सकती हैं।

वेल ड्रेस्ड होने के बाद ही परफ्यूम लगाना

परफ्यूम से कपड़ों पर दाग़ लग सकते हैं, जिससेे परफ्यूम की गंध बुरी भी लग सकती है। स्प्रे करते समय परफ्यूम का इंटरैक्शन शरीर के तापमान के साथ होता है। इसलिए स्किन पर सही तरह से ही परफ्यूम का प्रयोग करें। ऐसे में ड्रेसअप होने से पहले परफ्यूम को अपने पल्स पॉइंट, जैसे- कलाई, कनपटी के पीछे और गले के आसपास हल्का-सा स्प्रे करें। परफ्यूम लगाने के बाद वहां की स्किन को रब न करें, इससे परफ्यूम का मोलीक्यूलर स्ट्रक्चर टूट जाता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com