आपकी त्वचा के लिए कौनसी वैक्स रहेगी बेहतरीन, यहां जानें विस्तार से
By: Ankur Mon, 14 Sept 2020 10:52:58
महिलाएं अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए वैक्स की मदद भी लेती हैं जो उन्हें अनचाहे बालों से आजादी दिलाए। वैक्स के दौरान दर्द होता हैं और इसके बाद कई बार खुजली की समस्या भी होने लगती हैं जिसके लिए महिलाऐं शेव करना पसंद करती हैं। लेकिन इससे आपकी त्वचा काली पड़ने के साथ ही बालों की ग्रोथ अच्छे से नहीं हो पाती है। ऐसे में आज हम आपके लिए वैक्स के विभिन्न तरीकों की जानकारी लेकर आए हैं जिससे आप जान पाएंगे कि आपकी त्वचा के लिए कौनसी वैक्स बेहतरीन साबित होगी। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
क्या है नॉर्मल वैक्स?
नॉर्मल वैक्स नींबू, शुगर और शहद से बनी होती हैं इसमें कुछ केमिक्लस भी होते हैं। अगर आपकी स्किन सेनसीटिव है तो आपको इस वैक्स का यूज बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए इससे आपकी स्किन को बहुत से नुकसान हो सकते हैं। इस वैक्स के इस्तेमाल करने से आपको दर्द भी ज्यादा होगी।
क्यों होता है नॉर्मल वैक्स से दर्द?
नॉमर्ल वैक्स से इसलिए ज्यादा दर्द होती क्योंकि इसमें मौजूद शुगर और शहद आपकी स्किन पर चिपक जाते हैं। इस वैक्स को इस्तेमाल करने पर इस बात का भी ध्यान रखें कि इससे आपकी स्किन में मौजूद छोटे बाल नहीं निकल पाते हैं।
क्या होती है चॉकलेट वैक्स?
अगर बात चॉकलेट वैक्स की करें तो यह नॉर्मल वैक्स से अच्छी होती हैं और बहुत सी महिलाएं ज्यादातर इसका इस्तेमाल करती हैं। इसमें सभी नैचुरल चीजें होती हैं जैसे कि कोको, सोयाबीन तेल, विटामिन्स, ऑलिव ऑयल।
क्या चॉकलेट वैक्स से होता है दर्द?
चॉकलेट वैक्स से दर्द कमहोताहै। इससे आपकी स्किन पर ज्यादा रेडनेस भी नहीं होती है साथ ही आपकी स्किन सूजती भी नहीं है। इससे बाल भी अच्छे से निकल जाते हैं।
चॉकलेट वैक्स लगाने के फायदे
यह टैन दूर करती हैं और हर स्किन टाइप के लिए बेस्ट हैं। इससे स्किन पर शाइन आती है। अगर आपके बालों की ग्रोथ जल्दी हो जाती है तो आपको इसी वैक्स का इस्तेमाल करें।
क्या है रिका वैक्स?
रिका वैक्स को वाइट चॉकलेट वैक्स भी कहा जाता है। रिका वैक्स हर्बल होता है जो आमतौर पर पौधों के रस से तैयार किया जाता है। इसमें त्वचा में जलन पैदा करने वाली 'कॉलोफोनी' की मात्रा कम होती है इसलिए रीका वैक्स बेस्ट होता है। इसमें वेजिटेबल ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है। इससे आपको दर्द भी कम होता है वहीं इससे आपकी स्किन के जलने का खतरा भी कम होता है। बात अगर नॉर्मल वैक्स की करें तो उसमें कईं तरह के केमिक्लस का यूज किया जाता है लेकिन रीका पूरी तरह से नेचुरल होती है।
रिका वैक्स लगाने के फायदे
इससे हेयर अच्छे से हट जाते हैं और दर्द भी कम होता है। हर स्किन के लिए बेस्ट है खासकर अगर आपकी स्किन सेनीसिटिव है तो आपके लिए रिका वैक्स बेस्ट है। इससे त्वचा रूखी नहीं होती और टैन दूर होती हैं।
ये भी पढ़े :
# क्या आपको शर्मिंदा कर रही अंडरआर्म्स की बदबू, इन 10 प्राकृतिक उपायों से दूर करें यह परेशानी
# दोमुंहे बालों से छुटकारा दिलाएंगे ये 5 उपाय, जानें और आजमाए
# अपनी स्किन के अनुसार करें सही फेस मास्क का चुनाव, जानें कैसे
# दमकती त्वचा के लिए महिलाएं अपनाती हैं ये 7 प्राकृतिक चीजें
# मुलायम त्वचा की चाहत को पूरा करेंगे ये सस्ते घरेलू बॉडी वॉश