त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का निवारण करेगी सौंफ, जानें कैसे

By: Ankur Sat, 16 May 2020 7:14:17

त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का निवारण करेगी सौंफ, जानें कैसे

आप सभी ने सौंफ का स्वाद तो चखा ही होगा जिसे मुखवास के तौर पर भोजन के बाद खाया जाता हैं। गर्मियों के दिनों में सौंफ बहुत फायदेमंद मानी जाती हैं क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती हैं जो शरीर को भी ठंडक पहुंचाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सौंफ आपकी त्वचा को भी कई तरीकों से फायदा पहुंचाती हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए सौंफ के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से त्वचा से जुड़ी समस्याओं का निवारण किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

पफी आइज

पफी आइज से आंखें बहुत थकी हुई नजर आती हैं। इसके लिए आपको कोई ऐसा तरीका अपनाना चाहिए जो ठंडक देता हो। सौंफ को पीसकर पाउडर बना लें और उसे पानी में मिला दें। अब एक मुलायम कपड़े को इसमें भिगोकर पफी आइज पर रखें। ध्‍यान रखें कि पानी ठंडा होना चाहिए। इससे पफी आइज को तुरंत आराम मिलता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,skincare tips,beauty by fennel seeds ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, सौंफ से सुंदरता, त्वचा की देखभाल

​स्‍टीम फेशियल

इसके लिए एक चम्‍मच सौंफ को एक लीटर पानी में उबालें। अब इस पानी से चेहरे को भाप दें। आपको कम से कम 5 मिनट तक भाप लेनी है। इसके बाद साफ तौलिए से चेहरे को पोंछ लें। इससे आपके चेहरे के रोमछिद्र खुल जाएंगे और उनमें जमा गंदगी भी निकल जाएगी।

​फेसमास्‍क

सुंदर, चमकदार और स्‍वस्‍थ त्‍वचा पाने के लिए स्किन को एक्‍सफोलिएट करना बहुत जरूरी है। आप घर पर ही सौंफ से अपना एक्‍सफोलिएटिंग फेस मास्‍क तैयार कर सकती हैं। इस फेस मास्‍क को बनाने के लिए 1 चम्‍मच सौंफ, 2 चम्‍मच ओटमील और एक चौथाई कप उबला हुआ पानी लें और इन सब चीजों को मिक्‍स कर दें। इसका पेस्‍ट बना लें और 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। इस फेस मास्‍क से आपकी स्किन नरम और मुलायम बनेगी।

टोनर

आप घर पर ही सौंफ की मदद से स्किन टोनर बना सकती हैं। इसके लिए आपको मुट्ठीभर सौंफ काे पानी में उबालना है। पानी उबालने के बाद उसे कुछ देर ठंडा होने के लिए रख दें। अब इस पानी को छानने के बाद इसमें फेनल एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालें। इस मिश्रण को एक बोतल में भर लें और कॉटन पर इसकी कुछ बूंदें डालकर टोनर के रूप में इस्‍तेमाल करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com