चाहते हैं प्राइवेट पार्ट से बालों की सफाई, जानें कौनसा तरीका रहेगा सबसे बेस्‍ट

By: Ankur Thu, 07 May 2020 6:19:58

चाहते हैं प्राइवेट पार्ट से बालों की सफाई, जानें कौनसा तरीका रहेगा सबसे बेस्‍ट

शरीर की साफ़-सफाई बहुत जरूरी होती हैं ताकि इन्फेक्शन और बिमारियों से बचा जाए। ऐसे में प्राइवेट पार्ट की सफाई भी नहात्व्पूर्ण स्थान रखती हैं। जी हाँ, गुप्तांगों से अनचाहे बालों की सफाई बहुत जरूरी होती हैं। इसके लिए महिलाऐं कई तरीके आजमाती हैं। लेकिन हमेशा संशय बना रहता हैं कि कौनसा तरीका आपके लिए बेहतरीन रहता हैं। आज हम आपको प्राइवेट पार्ट से बालों की सफाई के तरीकों से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं जो बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

वैक्‍सिंग

आपके प्राइवेट एरिया के बालों को हटाने के लिए लड़कियां बिकिनी वैक्स भी करवाती हैं। इससे प्यूबिक हेयर जड़ से साफ होते हैं, जिस कारण नए बाल लगभग 2 से 3 महीने बाद ही निकलना शुरू होते हैं। इसे केवल सैलून में एक्‍सपर्ट से ही करवाना चाहिए।

beauty tips,beauty tips in hindi,private parts beauty,remove unwanted hair ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, प्राइवेट पार्ट्स की सुंदरता, अनचाहे बालों से निजात

एपिलेटर

वैक्सिंग, थ्रैडिंग और शेविंग के बाद लड़कियों को एपिलेटर्स यूज करना ज्‍यादा आसान लगता है। हांलाकि, इसे संवेदनशील एरिया पर यूज करने पर दर्द हो सकता है। इसमें कई ट्वीजर लगे होते हैं, जो बालों को खींचने का काम करते हैं।

ट्रिमिंग

हेयर रिमूव करने की यह सबसे सुरक्षित विधि में से एक है। जितना हो सके बालों को ट्रिम करने के लिए कैंची का उपयोग करें। किसी भी तरह के हादसे को रोकने के लिए ट्रिमिंग करते वक्‍त शीशे का उपयोग जरूर करें।

beauty tips,beauty tips in hindi,private parts beauty,remove unwanted hair ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, प्राइवेट पार्ट्स की सुंदरता, अनचाहे बालों से निजात

शेविंग

प्‍यूबिक हेयर को रिमूव करने काशेविंग एक बहुत ही पॉपुलर तरीका है। वैसे तो शेविंग जल्दी-जल्‍दी हो जाती है, मगर यह आपके संवेदनशील हिस्से पर खुजली, इनग्रोन हेयर और लाल निशान छोड़ जाती है। हेयर रिमूवल के लिए अपने प्राइवेट एरिया पर साबुन लगाएं और बालों के विकास की दिशा में रेजर चलाएं।

​बालों को हटाने वाली क्रीम

हेयर रिमूवल क्रीम भी प्यूबिक हेयर हटाने का एक लोकप्रिय तरीका है। बाजार में विभिन्न प्रकार के हेयर रिमूवल क्रीम उपलब्ध हैं। इस क्रीम का उपयोग करने के लिए, इसको पहले प्राइवे एरिया के हेयर पर लगाकर 5-10 मिनट के लिए वेट करना होगा। इसे लगाते वक्‍त ध्‍यान रखें कि क्रीम आपकी योनि के अंदर न जाए। इसका उपयोग करने के लिए पैच टेस्‍ट जरूर करें।

लेज़र हेयर रिमूवल

लेज़र हेयर रिमूवल बालों को हटाने का एक स्थायी तरीका है। इसमें अनचाहे बालों के फॉलिकल्‍स को लेजर लाइट के जरिए तोड़ दिया जाता है। इससे लंबे समय तक बाल नहीं आते। हांलाकि, यह सिंगल सेटिंग में नहीं किया जा सकता।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com