लगातार हाथ धोने से आने लगा रूखापन, आजमाए ये उपाय

By: Ankur Sat, 04 Apr 2020 7:14:16

लगातार हाथ धोने से आने लगा रूखापन, आजमाए ये उपाय

कोरोना वायरस की वजह से अप्रैल ताल लॉकडाउन किया गया हैं और लोगों से बार-बार अपने हाथ धोने की अपील की जा रही हैं। साबुन से हाथ धोने से कीटाणु तो मर जाते हैं लेकिन लगातार ऐसा करने से हाथों की नमी चली जाती है। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं कुछ घरेलू नुस्खों को आजमाने की। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से हाथों के रूखेपन को आसानी से दूर किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

स्क्रब

स्क्रब की मदद से हाथों के रूखेपन को दूर किया जा सकता है। चीनी की मदद से स्क्रब बनाकर उसका इस्तेमाल किया जाए तो डेड स्किन आसानी से निकल जाएंगी और रूखापन दूर हो जाएगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,dry hands,hands rehydrating ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, हाथों का रूखापन, घरेलू उपाय

शहद

शहद में हाइड्रेशन पॉवर होता है जो त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करता है। केवल हाथों पर कुछ बूंद शहद की लेकर उससे मसाज करें। फिर 15 मिनट बाद हाथों को धो दें। ऐसा करने से जल्दी ही असर दिखने लगेगा।

पेट्रोलियम जेली

बार-बार बॉडी लोशन लगाने से खत्म हो गया है और लॉकडाउन में बाहर जाकर नहीं ला पा रही हैं तो परेशान न हों। वैसलीन की पेट्रोलियम जेली को हाथों पर लगाएं, ये त्वचा को मुलायम और मॉइश्चरयुक्त रखने में मदद करता है।

नारियल या जैतून का तेल

कोरोना के डर से बार-बार हाथ धो रही हैं तो इनमें रूखापन आना स्वाभाविक है। इस रूखेपन को दूर करने के लिए दिनभर लोशन लगाने से भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा तो घरेलू नुस्खें आजमाएं। रात को सोने से पहले हाथों पर नारियल या जैतून का तेल लगाकर अच्छे से मसाज करें। रातभर इन्हें ऐसे ही छोड़ दें। सुबह नर्म और मुलायम हाथ देख आपका दिन बन जाएगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com