Navratri 2019: पाना चाहती है नवरात्र पर आकर्षक लुक, इस तरह करें अभी से तैयारी

By: Ankur Mon, 23 Sept 2019 7:47:33

Navratri 2019: पाना चाहती है नवरात्र पर आकर्षक लुक, इस तरह करें अभी से तैयारी

त्यौंहारों का सीजन चल रहा हैं जो कि महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इस समय में महिलाओं को सजने-संवरने का एक बहाना मिल जाता हैं। हर महिला चाहती है कि त्यौंहार के दिन उनका रूप निखरता हुआ रहे और सभी की निगाहें उन पर ही टिकी रहें। ऐसे में महिलाओं को पहले से ही इसकी तैयारी करने की जरूरत होती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से नवरात्र पर आप अपने चहरे पर चमक लाकर खूबसूरती को ओर बढ़ा सकेंगी। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...

ग्लोइंग स्किन के लिए

त्वचा पर चमक लाने के लिए खूब पानी पीएं. इसके अलावा मुल्तानी मिट्टी के साथ शहद मिला कर पैक बना ले और हर रोज इसे लगाकर आधे घंटे बाद पानी से धो दें. आप पैक में हल्दी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

navratri 2019,beauty tips,glowing skin,simple beauty tips,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, नवरात्रि 2019

हाथों में मेहंदी का निखार
मेहंदी लगाने से पहले जरूरी है कि आपके हाथ और पैर साफ हो. बेहतर होगा कि आप मेहंदी लगाने से पहले वैक्सिंग, मैनिक्योर, पेडिक्योर तीनों करार ले. इसके बाद अगर आप मेहंदी लगाती है तो इसका रंग अलग ही निकल कर सामने आएगा।

नाखूनों को बनाए आकर्षक
अगर अपने नाखून को पारंपरिक तरीके से रंगने से बोर हो गई हैं तो आप नेल आर्ट की ओर भी रूख कर सकती हैं. नाखूनों पर आप अलग-अलग डिजाइन बनाकर पति को दीवाना बना सकती हैं।

navratri 2019,beauty tips,glowing skin,simple beauty tips,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, नवरात्रि 2019

बालों से खूबसूरती
इस करवाचौथ आप अपने बालों को भी स्टाइलिश बना सकते हैं. आप अपने चेहरे के आकार और उसके टोन के हिसाब से बालों का रंग चुनें. आपके परिधान के मुताबिक आपका हेयरस्टाइल बन, ब्रेड, कर्ल आदि आकार वाला हो सकता है. आप अपनी लटों को थोड़ा आगे लगाकर अपने पति की धड़कन बढ़ाने में कामयाब हो सकती हैं।

नवरात्र के दिन क्या करें

चेहरे पर फाउंडेशन एकसार लगाएं जिससे कि आपका मेकअप ज्यादा भड़कीला नहीं लगे. इसके बाद कॉम्पैक्ट पाउडर से टचअप करें. आंखों पर आई लाइनर लगाए और आई शैडो का इस्तेमाल करें. इसके अलावा लिपिस्टिक का रंग अपने कपड़े के अनुसार चुनें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com