सर्दियों में जरा संभलकर करें इन 5 चीजों का इस्तेमाल, खो सकता हैं त्वचा का गौरापन
By: Ankur Thu, 14 Nov 2019 4:51:10
त्वचा की सुंदरता को पाने के लिए लड़कियां कई तरीके अपनाती हैं और कुछ घरेलू उपाय भी करना पसंद करती हैं। लेकिन सर्दियों के दिनों में आपको इन उपायों को अपनाते समय थोडा एहतियात बरतने की जरूरत होती हैं। जी हां, सर्दियों के दिनों में कई तत्व ऐसे होते हैं जो आपकी त्वचा का गौरापन छीन सकते हैं। कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो आपके चहरे पर निखार लाने की बजाय उसे सांवला बनाता हैं। आज हम आपको उन्हीं चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका सर्दियों के दिनों में जरा संभलकर इस्तेमाल करें।
पुदीना
पुदीने का इस्तेमाल सर्दी में नहीं करना चाहिए। इससे चेहरे की डार्कनेस बढ़ने लगती है क्योंकि इसमें मेंथोल बहुत होता है जो चेहरे की नमी को चुरा लेता है।
संतरा
सर्दी में संतरा खाने के तो बहुत से फायदे होते हैं लेकिन फेस पैक में इसका इस्तेमाल न करें क्योंकि इसमें पाया जाने वाला साइट्रिक एसिड त्वचा में शुष्की पैदा करता है और सांवले पन का कारण बनता है।
बेकिंग सोडा
गर्मियों की बजाए सर्दी के मौसम में बेकिंग सोड़ा इस्तेमाल करना नुकसानदायक हो सकता है। इससे त्वचा पर काले धब्बे पड़ने शुरू हो जाते हैं। जिससे सांवलापन बढ़ने लगता है।
नींबू
फेस पैक में नींबू का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है लेकिन नींबू में सिट्रिक एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसे चेहरे पर लगाने से ड्रायनेस बढ़ सकती है। जिससे सर्दी में त्वचा का कुदरती निखार खो जाता है और सांवलापन बढ़ना शुरू हो जाता है।
सिरका
बहुत से घरेलू उपायो में सिरके से बने फेस पैक के बारे में बताया जाता है लेकिन सर्दी के मौसम में इसका इस्तेमाल हानिकारक हो सकता है। इससे चेहरे का ऑयल कम होने लगता है। जिससे शुष्की बढ़ने के साथ सांवला पन भी बढ़ जाता है।