राउंड ब्रश की मदद से बनाए अपने बालों को बाउंसी और स्टाइलिश

By: Ankur Thu, 12 Mar 2020 4:05:59

राउंड ब्रश की मदद से बनाए अपने बालों को बाउंसी और स्टाइलिश

हर महिला को अपने बालों से बहुत प्यार होता हैं क्योंकि इनकी मदद से उन्हें स्टाइलिश लुक मिलता हैं। हेयरस्टाइलिंग करने के लिए हेयरब्रश की जरूरत तो पड़ती ही है। ऐसे में आपको सही हेयरब्रश का चुनाव करने की जरूरत होती हैं। इसके लिए राउंड ब्रश को बहुत पसंद किया जाता हैं जिसकी मदद से बालों को बाउंसी और स्टाइलिश बनाया जा सकता हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी हैं कि राउंड हेयर ब्रश का सही इस्तेमाल लिया जाए। तो आइये जानते हैं इसके इस्तेमाल के बारे में।

सही आकार का ब्रश चुनें

अच्छा लुक पाने के लिए सही प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में इसे खरीदने वक्त जल्दबाजी न कर सही प्रॉडक्ट को चुनें। ऐसे में अगर आप राउंड शेप का ब्रश को यूज करती है तो इसे सही आकार का खरीदें। आज के समय मे बाजार में हर चीज की कितनी वराइटी मिलती हैं। बाउंसी हेयर के साथ टाइट कर्ल्स करने वाली महिलाओं को smaller barrel ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा जिन्हें सीधे मगर वाल्यूम हेयर लुक चाहिए उन्हें लार्ज barrel ब्रश को यूज करना चाहिए।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair styling,round hair brush ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, हेयरस्टाइलिंग, राउंड हेयरब्रश

ड्राई हेयर में करें यूज

अगर आप शैंपू करने के बाद गीले बालों पर ही राउंड ब्रश को यूज करती है तो ऐसा करना बंद कर दें। ऐसे में बालों को बाउंसी लुक देने के लिए उसे अच्छे से सूखा कर ही ब्रश का इस्तेमाल करें। इसके साथ बालों को नेचुरली सूखने दें। ऐसा करन से बालों को बाउंसी और अच्छा लुक मिलेगा।

पहले बालों को सुलझाएं

बालों को स्टाइल देने के लिए उस पर सीधा राउंड ब्रश का इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से बालों में ज्यादा उलझने पड़ती है। इसके साथ बाल अधिक टूटते-गिरते और उनमें दर्द भी महसूस होता है। इसके लिए राउंड ब्रश से बालों को बाउंसी लुक देने से पहले उसे चौड़े कंघे की मदद से सुलझा लें। उसके बाद ही राउंड ब्रश का इस्तेमाल करें।

सेक्शन निकाल कर करें स्टाइल

बालों को लुक देने से पहले उसे सेक्शन कर सुलझाएं। अक्सर लड़कियां सीधा ही बालों पर राउंड ब्रश को यूज करती है। ऐसे में बालों को बाउंसी लुक मिलने की जगह और भी उलझने पड़ती है। ऐसे में परफेक्ट लुक मिलने की जगह बाल गंदे नजर आने लगते है। इससे बचने के लिए हमेशा बालों को सेक्शन कर ब्रश का इस्तेमाल करें। इसतरह बालों को थोड़े-थोड़े सेक्शन में बांट कर स्टाइल करने से अच्छा वाल्यूम और बाउंस आता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com