इन 4 चीजों के साथ करें सेंधा नमक का इस्तेमाल, मिलेगी बेदाग त्वचा
By: Ankur Tue, 11 Feb 2020 4:17:11
त्वचा की खूबसूरती सभी को पसंद होती हैं और इसे पाने के लिए महिलाएं कई जतन भी करती हैं। इसके लिए महिलाएं बाजार में मिलने वाले कई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की मदद लेना पसंद करती है जबकि घर की रसोई में पड़े सेंधा नमक से त्वचा की खूबसूरती को बढ़ा सकती है हैं और सस्ते में अपनी चाहत पूरी कर सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके साथ सेंधा नमक का इस्तेमाल कर आप त्वचा से जुड़ी समस्याओं से राहत पा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।
लेमन स्क्रब
सेंधा मनक में कुछ बूंदें नींबू की मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। इसे चेहरे पर गोलाई में घुमाकर लगाएं। सप्ताह में दो बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करने से मुंहासे, डेड स्किन, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स आसानी से साफ हो जाते हैं।
ओटमील
सौल्ट और ओटमील का स्क्रब औयली स्किन वालों के लिए बेहतरीन है। ओटमील और सेंधा नमक को अच्छी तरह मिला लें और इसमें नींबू का रस, बादाम का तेल मिक्स कर लें। इस मिश्रण को गोलाई में चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं। उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
आलमंड औयल
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो सेंधा नमक और आलमंड औयल का ये मिश्रण आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा। आप चाहें तो एप्सम सौल्ट में बादाम के तेल की या फिर जैतून के तेल की कुछ बूंदे मिला सकते हैं। इससे चेहरा तो साफ हो ही जाएगा, साथ ही चेहरे की नमी भी बरकरार रहेगी।
शहद
गर्मियों के लिहाज से ये बेहतरीन स्क्रब है। शहद टैनिंग दूर करने का काम करता है और साथ ही स्किन के नेचुरल मौइश्चर को लौक भी करता है। इस स्क्रब को सप्ताह में दो बार लगाकर आप खूबसूरत, बेदाग स्किन पा सकते हैं।