चहरे के दाग-धब्बे छिपाने के लिए इस तरह करें प्राइमर का इस्तेमाल

By: Ankur Thu, 26 Sept 2019 5:33:51

चहरे के दाग-धब्बे छिपाने के लिए इस तरह करें प्राइमर का इस्तेमाल

हर किसी के अनुसार खूबसूरती की अपनी परिभाषा होती हैं कोई मन की खूबसूरती देखता हैं तो कोई तन की। हांलाकि हर महिला खुद को चहरे से खूबसूरत देखना पसंद करती हैं और इसके लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स और मेकअप का सहारा लेती हैं। लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि महिलाऐं अपने चहरे पर उभरे दाग-धब्बों की वजह से काफी परेशान रहती हैं जो कि उनकी खूबसूरती में खलल पैदा करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए प्राइमर के इस्तेमाल करने के तरीके की जानकारी लेकर आए हैं जो चहरे के दाग-धब्बों को छिपाने का काम करते हैं और आपकी खोब्सुरती को बढ़ाते हैं। तो आइये जानते हैं प्राइमर के इस्तेमाल के बारे में।

primer to hide face spots,face spots,beauty tips,beauty ,ब्यूटी टिप्स

स्किन के अनुसार करें प्राइमर

- अगर आपकी स्किन नार्मल (Normal Skin) है तो भी जेल प्राइमर का ही इस्तेमाल करें। इससे मेकअप फ्लॉलेस होता है।

- अगर आपकी स्किन ऑयली (Oily Skin) है तो आप जेल प्राइमर का इस्तेमाल करें।

- अगर आपकी स्किन ड्राई (Dry Skin) है तो आप क्रीमी प्राइमर का इस्तेमाल करें।

प्राइमर इस्तेमाल करने का तरीका

- सबसे पहले अपने चेहरे (Face) को साफ कर लें।

- फिर अच्छे से फेस को सुखाए।

- आप अपना फेवरेट मॉइस्चराइजर लगाने के बाद ही प्राइमर (Primer) अप्लाई करें।

- प्राइमर को अच्छे से आंखो के नीचे फिर गालों पर और आइब्रो के नीचे लगाए।

- प्राइमर को लगाने का फंडा यह है कि उसे अच्छे से टैप कर के लगाए।

- अब थोड़ी देर के लिए स्किन को यूं ही छोड़ दें।

- नो-मेकअप लुक के लिए आप फाउंडेशन (Foundation) न ही लगाए, प्राइमर के साथ भी काम चल जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com