आकर्षक खूबसूरती दिलाता हैं फेशियल, इन साइड इफेक्ट्स के कारण होने लगेगी नफरत
By: Ankur Thu, 19 Dec 2019 4:43:09
कोई शादी-समारोह हो या कोई फंक्शन हो जहां कहीं आकर्षक दिखना हो तो पुरुष हो या महिला सभी फेशियल करवाना पसंद करते हैं जो उनकी त्वचा को नई रंगत देने का काम करता हैं। लेकिन फेशियल जितना चहरे के लिए मददगार होता हैं उतना ही नुकसानदायक भी। हांलाकि सतर्कता से इस नुकसान से बचा जा सकता हैं। जी हां, अगर फेशियल के दौरान कुछ बातों का ख्याल नहीं रखा जाए तो त्वचा को नुकसान पहुंच सकता हैं और निखार खो भी सकता हैं। तो आइये जानते हैं इससे जुड़ी सावधानियों के बारे में।
एक्ने और पिंपल की समस्या
कुछ महिलाओं की त्वचा ऑयली और सेंसेटिव होती है, जिस वजह से फेशियल के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली हैवी क्रीम से उन्हें फायदे की जगह नुकसान उठाना पड़ सकता है। इन क्रीम के इस्तेमाल से त्वचा के पोर्स बंद हो जाते है और पिंपल निकल आते है। इसके लिए जरुरी है कि आप प्रोडक्ट के बारे में अच्छी तरह जानकारी लें और जब जरूरी हो तभी फेशियल करवाएं।
पैच टेस्ट जरुर करें
कोई भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले जरुरी है कि आप उसका पैच टेस्ट जरुर कर लें। बहुत सारी महिलाओं की स्किन पर सारे प्रोडक्ट सूट नही करते। इसके लिए जरुरी है कि अगर आपने प्रोडक्ट का इस्तेमाल पहले नही किया है तो पैच टेस्ट जरुर करें। इससे आपकी त्वचा एक बुरे अनुभव से बच जाएगी।
फेशियल के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स
फेशियल करने के लिए जिन क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है उनमें बहुत अधिक मात्रा में केमिकल्स मिले होते हैं जो हमारी त्वचा को ड्राई कर देता है। जिस वजह से चेहरे पर खुजली होने लगती है। इसलिए कोशिश करें फेशियल करवाने के लिए प्राकृतिक चीजों का सहारा लें।
फेशियल के बाद
फेशियल के बाद सीधे धूप के संपर्क में नही आना चाहिए। अगर आपको धूप में जाना पड़े तो अच्छे सनस्क्रीन का जरुर इस्तेमाल करें। ध्यान रहे फेशियल के तुरंत बाद मेकअप नही करना चाहिए। दरअसल फेशियल के बाद रोम छिद्र खुल जाते है और मेकअप में मौजूद कैमिकल त्वचा के अंदर जाकर नुकसान पहुंचा सकता है। फेशियल के बाद फेसवॉश का इस्तेमाल भी नही करना चाहिए। ऐसा करने से फेशियल में इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट स्किन में सोख नही पाते हैं।