हाथों को खूबसूरती देंगे ये मेहंदी डिजाईन, जरूर देखें आजमाकर

By: Kratika Mon, 30 Sept 2019 3:10:34

हाथों को खूबसूरती देंगे ये मेहंदी डिजाईन, जरूर देखें आजमाकर

मेहंदी लगाना ज्यादातर महिलाओं को पसंद होता है। मेहंदी लगाने का पारम्परिक और धार्मिक महत्व भी होता है। भारत, पाकिस्तान, अरब और बहुत बहत से ऐसे देश है जहां हाथों और पैरों पर मेहंदी लगाई जाती है।भारत में तो कई रस्में ऐसी हैं जिनमें मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है। इसके अलावा शादी-ब्याह, करवाचौथ और कई ऐसे तीज त्योहार है जिनमें मेहंदी लगाना अनिवार्य होत है।इसलिए आज हम आपके लिए विभिन्न देशों के कुछ मेहंदी डिज़ाइन्स लेकर आए है,जिन्हें लगवाकर आप दिखेंगी सबसे डिफरेंट और खूबसूरत।

अरेबिक

पिछले कुछ सालों से अरेबिक मेहंदी का काफी चलन है,इसका चलन भारत में भी काफी बढ़ा है। इसमें हाथों पर मेहँदी से बेल बनायीं जाती है, जो देखने में काफी सुन्दर लगती है।अरेबिक मेहंदी के डिज़ाइन्स में हाथों पर फूलों की खूबसूरत बेलें बनाई जाती हैं।

type of mehendi,mehendi designs,latest mehendi designs,beauty tips,beauty ,मेहँदी डिजाईन, ब्यूटी टिप्स, मेहँदी

अरेबिक

पिछले कुछ सालों से अरेबिक मेहंदी का काफी चलन है,इसका चलन भारत में भी काफी बढ़ा है। इसमें हाथों पर मेहँदी से बेल बनायीं जाती है, जो देखने में काफी सुन्दर लगती है।अरेबिक मेहंदी के डिज़ाइन्स में हाथों पर फूलों की खूबसूरत बेलें बनाई जाती हैं।

राजस्थानी

देखने में राजस्थानी मेहंदी बहुत पारम्परिक लगती है। इसमें इस तरह से हाथों पर डिज़ाइन्स बनाए जाते हैं कि हाथ पूरा भरा हुआ नज़र आता है। राजस्थानी मेंहदी में पान के पत्ते,चौकोर और त्रिभुज के आकार का पर्याप्त मात्रा में उपयोग किया जाता है।

type of mehendi,mehendi designs,latest mehendi designs,beauty tips,beauty ,मेहँदी डिजाईन, ब्यूटी टिप्स, मेहँदी

पाकिस्तानी

पाकिस्तानी मेहंदी में एक अनोखा डिज़ाइन देखने को मिलता है। इसमें आकृतियों के बीच खाली जगह छोड़ी जाती है। जिससे यह देखने में अधिक स्पष्ट नज़र आती है।

मारवाड़ी

ज्यादातर भारतीय शादियों में मारवाड़ी मेहंदी की मांग रहती है। इसमें लगने वाले डिज़ाइन्स पारम्परिक होते हैं। हाथों पर विभिन्न चित्र बनाए जाते हैं जिनमें दूल्हा- दुल्हन और कुछ अन्य चित्र हाथों पर स्पष्ट दिखाई देते हैं। इस तरह की मेहंदी में भारत की संस्कृति की झलक आसानी से देखी जा सकती है।

काली मेहंदी


पिछले कुछ सालों में काली मेहंदी का ट्रेंड काफी बढ़ा है। इसमें मेहंदी के डिज़ाइन को आउटलाइन करने के लिए मेहंदी में काली डाई मिला कर लगाइ जाती है। इससे मेहंदी के डिज़ाइन के बाहर मोटी काले रंग की आउटलाइन बन जाती है। यह डिज़ाइन आपकी मेहंदी को डार्क और मॉडर्न लुक देता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com